रोजगार सृजन में भी होगी शिक्षकों की भूमिका

नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत शिक्षा में सामान्य पाठ्यक्रम के अतिरिक्त रोजगार परक पाठ्यक्रमों का भी समावेश किया जाना है। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।

Vocational education teachers training at diet dehradun

इस दिशा में पहल करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में राजकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं में व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्राचार्य जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के निर्देशन में कार्यानुभव आधारित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून के सभी विकासखंडों से आए प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्थानीय एपण कला के साथ फलों के सरंक्षण के गुर भी सीखे। फल संरक्षण के तहत प्रशिक्षणार्थियों ने दूरस्थ स्थानों में उपलब्ध सी व डी ग्रेड के सेब व टमाटर से बनने वाली विभिन्न चटनी, जैम,नींबू का स्क्वैश,अचार ,पुदीने का स्क्वैश आदि बनाना सीखा। फल संरक्षण के प्रशिक्षण में राजकीय फल संरक्षण देहरादून द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

स्वयं कर के सीखने पर आधारित इस प्रशिक्षण को शिक्षकों द्वारा सराहा गया और विद्यालय स्तर तक ले जाने हेतु संकल्प लिया गया।

समापन दिवस पर खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेम लाल भारती द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास में व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को शिक्षकों से साझा किया गया व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में प्रशिक्षण की महत्ता को बताया।

उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।डायट द्वारा किये जा रहे प्रयासों की उन्होंने प्रसंशा की।
प्रशिक्षण में डायट से प्रवक्ता हेमलता नौटियाल,ऋतु कुकरेती,दीपिका पंवार एवम अरूण थपलियाल ने योगदान दिया।

Leave a Comment

%d