देहरादून, 09 अक्टूबर। आज रा० इ .का० गुनियालगावं देहरादून में जनपद स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। रा० इ.का० गुनियालगांव की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं मार्ग दर्शक शिक्षक -शिक्षिकाओं का स्वागत अभिनन्दन किया गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने छात्र-छात्राओं एंव मार्ग दर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए युवा वैज्ञानिकों जन कल्याण के लिए विज्ञान को उपयोग किए जाने हेतु आह्वान किया।


उन्होंने प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकी को शिक्षा, रोजगार विकास के क्षेत्र में प्रयोग कर समाज के विकास और कल्याण हेतु कार्य करने की दिशा में प्रेरित किया । प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सेमिनार के विषय ‘ क्वान्टम युग का आरम्भ सम्भावनाएं एवं चुनौतियां’ पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें क्वान्टा से लेकर आज के क्वान्टम कम्प्यूटर के उपयोग, सम्भावना एवं उसके उपयोग में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किये।

स्थल प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह तथा गीता की पुस्तक भेंट करते हुए प्रतिभागियों, मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं आयोजक विज्ञान समिति को अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित की। विज्ञान सेमिनार का मूल्यां कन अक्षित कटियार प्रवक्ता रा० इ.का० डाकपत्थर, खुशाल सिहं गुसाई प्रधानाचार्य रा०इ .का. रानी पोखरी, प्रदीप सती प्रवक्ता रा०इ.का० गुनियालगावं के द्वारा किया गया। सेमिनार मे देहरादून जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड के 2-2 चयनित कुल 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

जनपद संयोजक समन्वयक सुधीर कांति स्थल संयोजक सुनील जोशी प्रधानचार्य द्वारा सभी ब्लॉक समन्वयकों सहसमन्वयकों निर्णयाकों, मार्ग दर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं प्रतिभगियों एवं प्रथम / द्वितीय/तृतीय स्थान प्रतिभगियों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सेमिनार का परिणाम निम्नवत् रहा-
प्रथम स्थान :नैना कुंजवाल,अ. उ .रा.इ.का. सौड़ा सरोली
द्वितीय स्थान: नेहा,हो० सिं० बु०म० जैन बा० इ .का ० विकासनगर
तृतीय स्थान : बॉबी तोमर,अ. उ . इ.का० सहिया
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक संजय मौर्य, दलजीत सिहं, महावीर प्रसाद सेमवाल, पवन शर्मा, आशीष डबराल, राजीव अग्रवाल, निर्मल रावत आदि उपस्थित रहे।