इस अधिकारी की छवि के मुरीद हैं लोग..आई ए एस कैडर मिलने के बाद कार्यालय पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी उत्तराखंड में एक कुशल प्रशासक, सहृदय, संवेदनशील, शिक्षाविद, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। आई ए एस कैडर मिलने पर पहली बार कार्यालय पहुंचने पर विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत महानिदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा, समग्र शिक्षा, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, सीमैट एवं एससीईआरटी के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

Banshidhar tiwari dg education Uttarakhand

विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक के साथ साथ समग्र शिक्षा उत्तराखंड के राज्य परियोजना निदेशक पद का दायित्व निर्वहन कर रहे राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे बंशीधर तिवारी ने अपनी विशिष्ट कार्यशैली से अल्प समय में ही अपने मातहत अधिकारियों, शिक्षकों और कार्मिकों में ही नहीं बल्कि जनमानस के बीच में भी एक अलग उदाहरण प्रस्तुत किया है।हाल ही में भारत सरकार द्वारा श्री तिवारी सहित 17 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई. ए. एस.) कैडर में पदोन्नति दी है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में कैडर प्राप्त होने के बाद कार्यालय पहुंचने पर आज विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत महानिदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा, समग्र शिक्षा, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, सीमैट एवं एससीईआरटी के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा श्री तिवारी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उनकी कर्मठता, कार्यकुशलता, सहजता, सहृदयता, शिक्षाविद, बहुआयामी व्यक्तित्व, कुशल मार्गदर्शक के रूप में उनके अनुभवों की सराहना की ,एवं आई०ए०एस० कैडर के अधिकारी के रूप में प्रदेश की सेवा करने हेतु उनको शुभकामनायें प्रेषित की।

समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को धन्यवाद देते हुए श्री तिवारी ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की कि राज्य के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है इस हेतु विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जा रहे हैं एवं FLN( oundation Literacy & Numeracy) को मिशन मोड में एक अभियान के रूप में संचालित किया जाना है।

इस अवसर पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री राकेश कुंवर, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा श्रीमती बन्दना गर्ष्याल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती सीमा जौनसारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती, स्टॉफ ऑफिसर समग्र शिक्षा श्री भगवती प्रसाद मैन्दोली, उप राज्य परियोजना निदेशक श्री एम0एम0 जोशी, अभिषेक राणा समेत अन्य अधिकारी एवं समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d