चयन, प्रोन्नत वेतनमान पर वेतनवृद्धि पर रोक का विरोध। न्यायालय की शरण हेतु विवश हुए शिक्षक…
सातवें वेतनमान के शासनादेश के पैरा-3 के अनुसार स्पष्ट है कि चयन/प्रोन्नत वेतनमान पर वेतनवृद्धि देय है। सप्तम वेतनमान से सम्बंधित राजाज्ञा संख्या 290, राजाज्ञा संख्या -139 तथा समय-समय पर सूचना के अधिकार के तहत वित्त विभाग द्वारा दी गई सभी सूचनाओं के अनुसार शिक्षकों को भी यह वेतन वृद्धि समान रूप से देय हैं। किंतु दुर्भाग्य की बात है कि विभाग द्वारा शासनादेशों की मनमानी व्याख्या करते हुए शिक्षकों को मिलने वाली इस वेतन वृद्धि पर रोक लगाकर सम्बन्धित धनराशि की वसूली के आदेश जारी कर दिए गए हैं।