21st century skill| इक्कीसवीं शताब्दी के कौशलों पर होगा शिक्षकों का प्रशिक्षण
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत इक्कीसवीं शताब्दी के कौशल पर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन मॉड्यूल निर्माण की चार दिवसीय कार्यशाला का प्रारम्भ आज सहकारी प्रबंधन संस्थान, राजपुर, देहरादून में किया गया। रूम-टु-रीड संस्था इस कार्यशाला में सहयोग प्रदान कर रही है। कार्यशाला में प्रदेश के डायट्स के शिक्षक प्रशिक्षक तथा रूम- टु-रीड के सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं।