राष्ट्रव्यापी कैंसर रोकथाम अभियान के अन्तर्गत जनजागरूकता व स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित,ये बातें पता होनी चाहिएं सबको..

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है,यदि समय रहते इसका निदान और उपचार न हो,तो यह जानलेवा साबित होती है।इस घातक बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान के तहत छवि सहयोग फाउंडेशन, देव देश प्रतिष्ठान एवं एक्सप्लोर विज्ञान क्लब के द्वारा ऋषिकेश एवं आसपास के इलाकों में कैंसर स्क्रीनिंग एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट के तरीकों से आमजन को जागरूक किया गया।

Cancer awareness and screening prograamme organised

इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र एवम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर अंतराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान से स्कूली बच्चों एवं आमजन को जुड़ने का आह्वान किया गया।

छवि फाउंडेशन के महासचिव पार्थ राय, देव देश प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ वैभव देव गिरकर, एवं एक्सप्लोर विज्ञान क्लब के संयोजक डॉ अतुल बमराडा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विशेष रूप से कैंसर के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए महिलाओं में कैंसर की मूलभूत स्क्रीनिंग एवं जागरूकता विकसित करना था। बढ़ते हुए हार्ट अटैक की समस्या एवं इसके प्राथमिक उपचार के लिए लोगों का जागरूक होना एक अहम कदम है। इस अवसर पर छवि फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजकुमार राजू सिंह एवं कार्यकारी सदस्य शिवनाथ ठाकुर ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में 22 से 29 जनवरी तक चलाए गए इस अभियान में विद्या मंदिर ऋषिकेश में 302, राजकीय इंटर कॉलेज गंगा भोगपुर में 52 एवं वन्दे मातरम कुंज विद्यालय में 57 विद्यार्थियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं भोजन में मिलेट्स की महत्ता का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

विभिन्न स्थानों पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में विद्या मंदिर ऋषिकेश में 105, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में 96, एवं गुज्जर बस्ती में 159 महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग की गई एवं कैंसर के बढ़ते कारणों के प्रति महिलाओं को सजग किया गया। विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों में प्रतिभागियों को सहायता, सुझाव एवं दवाइयां भी वितरित की गई। विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, शिक्षकों, एवं आमजन की उपस्थिति के साथ छवि सहयोग फाउंडेशन, देव देश प्रतिष्ठान एवं एक्सप्लोर विज्ञान क्लब से जुड़े रथिन रॉय, सचिन ममगाईं, डॉक्टर स्नेहा, डॉक्टर नीलक्षी, डॉ रविंद्र कांबले, डॉ विनायक उपस्थित रहे। छवि फाउंडेशन एवं देव देश प्रतिष्ठान ने भविष्य में भी में भी इस प्रकार के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों को जारी रखने का आह्वान किया।

Leave a Comment

%d