जिज्ञासा ट्रस्ट ने शेल्टर होम में मनाई अपनी स्थापना की वर्षगांठ, किए सराहनीय कार्य..

सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित जिज्ञासा ट्रस्ट ने अपनी स्थापना का एक वर्ष पूर्ण कर लिया है।आज दिनांक 29 जनवरी 2023 को जिज्ञासा ट्रस्ट ने आज अपनी पहली वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार ने संस्था से जुड़े हुए लोगों तथा सहयोगियों को धन्यवाद दिया ।

Anniversary of jigyasa trust celebrated in shelter home

आज 29 जनवरी 2023 ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार और उनकी सहयोगी अंकिता बोहरा , पिंकी पंवार व सुनीता रावत आदि ने मिलकर आईटी पार्क के पास स्थित एक डॉग शेल्टर ‌में मनाया, जिसको गरिमा चलाती है। यह एक ऐसा शैल्टर है जहां पर स्ट्रीट डॉग जो भी रेस्क्यू करके लाए जाते हैं उनकी सर्जरी गरिमा स्वयं अपने खर्चे से करती है। यहां पर लगभग 50 कुत्ते हैं,जिनकी सर्जरी खुद गरिमा ने कराई है। जिज्ञासा ट्रस्ट ने आज यहां पर इन इनके द्वारा रेस्क्यू किए हुए 50 कुत्तों के लिए राशन और उनकी सर्जरी से संबंधित सभी दवाइयां और सामान उपलब्ध कराया ।जिसमें कि सुशांत बोहरा और अंकिता बोहरा का विशेष सहयोग रहा।

ट्रस्ट की गतिविधियों के एक वर्ष पूर्ण करने पर यहां पर केक भी काटा गया। ट्रस्ट के संस्थापक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और गरिमा को आशीर्वाद दिया कि वह इस अच्छे काम में और आगे बढ़े। जिज्ञासा ट्रस्ट ने उनसे वादा किया कि जितना सहयोग हो पाएंगे वे भी उनको देगें।

इसके बाद सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम में संस्थापक श्री बलदेव सिंह पंवार सहयोगी पिंकी रावत, सुनीता रावत, अंकिता बोहरा व शैल्टर की समर, अंकित, आशीष , गरिमा व विकास जो यहां पर केयरटेकर है आदि शामिल रहे।

1 thought on “जिज्ञासा ट्रस्ट ने शेल्टर होम में मनाई अपनी स्थापना की वर्षगांठ, किए सराहनीय कार्य..”

  1. आप लोगों के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है, बेजुबान लोगों के लिए आपके दिल में जो जगह है वह बहुत ही काबिले तारीफ है। मैं आप लोगों को शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई देती हूं।

    Reply

Leave a Comment

%d