बड़ी खबर: एल टी से प्रवक्ता पदोन्नति पर बनी सहमति, शीघ्र पूरी हो सकती है 2269 शिक्षकों की मुराद

Update on lt to lecturer promotions in uttarakhand, 2269 teachers to get promotion

माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में लंबे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे एलटी शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पदोन्नति की राह में आने वाली बड़ी अड़चन दूर करने पर सभी पक्षकारों की सहमति बन गई है। उम्मीद है कि शीघ्र ही विभाग द्वारा पदोन्नति की कार्यवाही कर दी जाएगी।

ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर कार्यरत 2269 शिक्षकों की पदोन्नति लंबे समय से बाधित हैं। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व आयोग को डीपीसी हेतु भेजी गई सूची पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । इसका कारण न्यायालय में वरिष्ठता संबंधी वादों का लंबित होना बताया गया था। एलटी से प्रवक्ता पदोन्नति संघर्ष समिति काफी लंबे समय से पदोन्नति हेतु आंदोलनरत थी। बताया जा रहा है कि समिति द्वारा भी इस मामले में हस्तक्षेप के लिए न्यायालय की शरण लेने का निर्णय ले लिया गया था।

इसी क्रम में शिक्षा मंत्री उत्तराखंड, डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देशानुसार विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ न्यायालय में वरिष्ठता के विभिन्न वाद दायर करने वाले सभी पक्षकारों के साथ एक बैठक आज आयोजित की गई। बताया जा रहा है कि बैठक में एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति हेतु किसी भी पक्षकार ने आपत्ति दर्ज नहीं की,बल्कि सभी के द्वारा लिखित रूप में इन पदोन्नतियों को शीघ्र करने की मांग की गई तथा पदोन्नति हेतु सहमति व्यक्त की गई है।

उम्मीद है कि इस निर्णय से लंबे समय से पदोन्नति की आस लगाए एलटी शिक्षकों को न्याय मिल सकेगा। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ न्यायालय में विभिन्न वरिष्ठता वादों को दायर करने वाले पक्षकार मौजूद थे।

शिक्षा मंत्री भी पहले ही घोषणा कर चुके हैं, कि यदि शिक्षक वाद वापस लें,तो एक सप्ताह में पदोन्नति कर दी जाएंगी।

अब देखना यह है कि जब एल टी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति के मामले में जब सभी पक्षकार एकमत हैं, तो पदोन्नतियां कब तक होती हैं।

Leave a Comment

%d