चकराता में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में निधि रही प्रथम, शुभम और आयुष ने पाया दूसरा और तीसरा स्थान…

Block level science seminar in chakarata

कैंट इंटर कॉलेज चकराता में आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी विद्वता का लोहा मनवाया। मोटे अनाज पर आधारित विषय श्री अन्न पौष्टिक आहार अथवा भ्रान्ति आहार” ( Millets A Super Food or Diet Fad) पर आयोजित इस गोष्ठी में मोटे अनाज की उपादेयता और इसके संबंध में प्रचलित भ्रांतियों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे।

कैण्ट इण्टर कालेज चकराता में 17 अगस्त 2023 को “श्री अन्न पौष्टिक आहार अथवा भ्रान्ति आहार”( Millets A Super Food or Diet Fad) विषय पर विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया एवं सभी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

विकासखंड विज्ञान समन्वयक संजय मौर्य ने बताया कि संगोष्ठी में चकराता विकासखंड के 25 माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 से 10 अध्ययनरत 25 प्रतिभागियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा श्री-अन्न की पौष्टिकता , हमारे आहार में में इसकी आवश्यकता एवं महत्वपूर्ण तथ्यों पर वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर प्रवक्ता अनूप नेगी द्वारा चन्द्रयान-3 के सम्बन्ध में बहुत महत्वपूर्ण जानकारियों छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई गई।

समन्वयक संयोजक संजय मौर्य द्वारा व्याख्यान के प्रभावी प्रस्तुतिकरण एवं राइटअप लेखन की वैज्ञानिक प्रक्रिया से प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को अवगत कराया गया। इसके पश्चात
10 अंको की लिखित परीक्षा तथा व्याख्यान प्रस्तुतीकरण का परीक्षण करते हुए निर्णायक मण्डल  तिलक चौहान ,खुशीराम जोशी  तथा लक्ष्मी सिमल्टी ने अपना निर्णय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि ठाकुर राजकीय इंटर कॉलेज सावडा,द्वितीय, शुभम राजकीय इंटर कॉलेज ग्वासापुल तथा तृतीय स्थान आयुष चौहान राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू ने प्राप्त किया ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी ने
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार एवं मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

Leave a Comment

%d