अब बच्चे लायेंगे परिवर्तन, बनेंगें चेंजमेकर , यहां जी एस के बी अ चेंजमेकर कार्यक्रम में बच्चों ने किया प्रतिभाग

Be a changemaker programme by gsk in ramgarh

विश्व स्तर की औषधि एवं उपभोक्ता स्वास्थ्य देखभाल कंपनी ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन जीएसके के द्वारा ‘बी ए चेंजमेकर’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में संयुक्त रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के बारे में जीएसके की रूमा मुखर्जी ने बताया कि जीएसके के नाम से प्रसिद्ध ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन एक वैश्विक स्तर की औषध, जीव-विज्ञान, टीका एवं उपभोक्ता स्वास्थ्य-देखभाल कंपनी है। यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी है। उन्होंने बताया कि जीएसके ‘बी ए चेंजमेकर’ कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण भारत वर्ष में समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में कंपनी की टीम देश भर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसके लिये आज प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ का चयन किया गया था।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम जीएसके के प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की, इसके अंतर्गत उन्हें जीवनोपयोगी अच्छी आदतों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मेंटर आनन्द सिंह पंवार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को गतिविधियों एवं खेलों के माध्यम से टीम भावना से साथ एक दूसरे का सहयोग करते हुये लक्ष्य को प्राप्त करने की सीख दी गयी। बच्चों ने पूरे मनोयोग से सभी गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुये विभिन्न जीवनोपयोगी जानकारियां प्राप्त की। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी भी वितरित की गयी।

अंत में प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने छात्रों को विभिन्न जीवनोपयोगी जानकारियां प्रदान करने के लिये जीएसके की पूरी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की प्रधानाध्यापिका शांति लिंगवाल, सहायक अध्यापिका उषा रावत, अनिल डिमरी, जीएसके से रूमा मुखर्जी, अरविन्द शर्मा, पवन कुमार, मनोज मिश्रा, देवेंद्र सिंह बोहरा, सुमित नेगी, सचिन मेगलानी, विवेकपाल सिंह, शुभम ढिंगरा, अनिकेत कुमार, शबरेज़ आलम, नीलेश पांडेय, प्रतीक शर्मा तथा सभी भोजनमातायें उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

%d