टिहरी गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र रणाकोट में स्थित शहीद भाग सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का धूमधाम सेआयोजन किया गया।
शहीद भाग सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट के इस दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में छात्र – छात्राओं ने साहित्य, कला, संस्कृति, खान – पान, समेत जीवन के कई रंग बिखेरे।
विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। बाल कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों की कविताओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए, जिनमें झंगोरे की खीर विशेष आकर्षण का केंद्र रही। स्थानीय उत्पादों के स्टॉल पर भी बड़ी संख्या में आगंतुकों ने खरीदारी की।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसे सभी ने सराहा। प्रदर्शनी में छात्रों की रचनात्मकता और सोच की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री राजेंद्र भंडारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या शकुंतला रणाकोटी ने की, जबकि संचालन व निर्देशन सतीश जोशी द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष राजेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान सिंह रावत, धर्मबीर रावत, सोहन लाल भट्ट, सुशील डोभाल, सुनील सैनी, सीमा भंडारी, प्रिया डिमरी, मोनी सैनी, अनीता बहुगुणा, शालिनी उनियाल, रश्मि रतूड़ी, पूनम रावत, मंजुला नौटियाल, रीना कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे।