अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा, देहरादून में स्टेम फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों से आई छात्राओं ने अपने तकनीकी मॉडलों का प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि तकनीक के क्षेत्र में बालिकाएं किसी से कम नहीं हैं।

शिक्षा मंत्री ने की कार्यक्रम की सराहना
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा किया गया। शिक्षा मंत्री के साथ विद्यालय प्राचार्य डॉ सुनीता भट्ट , फ़िक्की फ़्लो चेयरपर्सन नेहा शर्मा , अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के रीजनल मैनेजर प्रहर्ष सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया । मंत्री द्वारा छात्राओं के मॉडलों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने छात्राओं के विज्ञान की तरफ़ बढ़ते रुझान पर प्रसन्नता व्यक्त की । छात्राओं की प्रस्तुतियों को देखते हुए शिक्षा मंत्री द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी स्टेम फॉर गर्ल्स का आयोजन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में दिनांक 2 फरवरी 2023 को हुआ, जिसमें देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जनपदों के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल, चार्ट, प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए ।
छात्राओं ने आधुनिक माडलों का किया निर्माण
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि छात्राओं ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने विद्यालयों में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के मार्गदर्शक शिक्षकों के निर्देशन में अपने माडल तैयार कर राज्य स्तर पर प्रदर्शित किए। इनमें स्मार्ट विलेज, हाइड्रोलिक पावर मैजिक्ट्रिक्स रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, सिस्टम एंबुलेंस ग्रीन सिगनल आदि मॉडल प्रमुख रहे।
उत्तराखंड के पांच जनपदों में चल रहा है स्टेम फॉर गर्ल्स कार्यक्रम
अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर शिल्पी सती ने बताया कि सरकारी सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एवं मैथमेटिक्स में कौशल विकास करने हेतु अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के पांच जनपदों उधमसिंह नगर , हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और अल्मोडा के 130 विद्यालयों में स्टेम फॉर गर्ल्स कार्यक्रम सफलतापूर्वक सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है।

ये छात्राएं रही अव्वल
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर नंदिनी तथा संध्या राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला,देहरादून, द्वितीय स्थान पर शमा परवीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग,देहरादून तथा तृतीय स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा उधम सिंह नगर की छात्रा एंजेल तथा अनम रही।
इस अवसर पर प्रद्युम्न रावत उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखंड, नेहा शर्मा स्टेट चेयरपर्सन फ़िक्की फ्लो, रीजनल मैनेजर प्रहर्ष सिंह अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक संबंधित विद्यालय के शिक्षक, स्टेट प्रोग्राम ऑफ़िसर शिल्पी सती तथा अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन उत्तराखंड के समस्त प्रतिनिधि उपस्थित थे।