इस विद्यालय में महिलाओं ने लगाई दौड़, मातृत्व दिवस का हुआ आयोजन: बच्चों के साथ माताओं ने भी किया प्रतिभाग, लौट आई अपने बचपन में

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली रायपुर देहरादून में दिनांक 28 मई 2022 को मातृत्व दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों में  गढवाली नृत्य,  माँ पर समूह गीत, नाटक, अंग्रेजी गीत ‘आई लव यू मम्मा’  व विभिन्न गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों  की माताओं को आमंत्रित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में माताओं ने उपस्थिति दी।

ज्ञातव्य है कि विद्यालय में प्रत्येक माह का अंतिम शनिवार प्रतिभा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों , प्रतियोगिताओं,विज्ञान, कला और हस्तशिल्प प्रदर्शनियों का आयोजन शिक्षकों के मार्गदर्शन में करते हैं। इस बार का प्रतिभा दिवस मातृत्व दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । सभी माताओं का स्वागत अक्षत- तिलक एवं बैज अलंकरण केआर किया गया। बच्चों ने अपनी- अपनी माताओं को मंच पर आमंत्रित कर स्वनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट किए।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों में   गढवाली नृत्य,  माँ पर समूह गीत, नाटक, अंग्रेजी गीत ‘आई लव यू मम्मा’  व
आदि प्रस्तुतियाँ विशेष रूप से सराही गई।
माताओं ने भी किया प्रतिभाग

माताओं के द्वारा म्यूजिकल चेयर और लेमन स्पून रेस में प्रतिभाग किया गया । प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाली माताओं को क्राउन , बेस्ट माता का शैश   और पुरस्कार  वितरित किए गए। लेमन स्पून रेस में प्रथम रश्मि पंवार व द्वितीय स्थान पर  नीतू राणा रही। जबकि म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान मधु मनवाल एवं द्वितीय स्थान नीतू राणा ने प्राप्त किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री महेश चन्द्र सेमवाल द्वारा इन सभी को पुरस्कृत किया गया। 

इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा निर्मित कला व हस्तशिल्प सामग्री  का प्रदर्शन भी किया गया । गणित प्रवक्ता श्रीमती नीतू सिंह द्वारा माँ पर  प्रस्तुत कविता तथा भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप बहुगुणा द्वारा नारी शक्ति पर प्रस्तुत कविताएं विशेष रूप से सराही गई। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश बिष्ट एवं श्रीमती पिंकी पवांर द्वारा किया गया । 
          कार्यक्रम में उपस्थित माताओं ने विद्यालय के इस आयोजन की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पहली बार उन्हें एक मंच उपलब्ध कराया गया है। 
 इस अवसर पर विद्यालय परिवार से श्री नत्थी लाल मैठाणी , उत्तम  सिंह यादव, पुष्पा चौहान , भारती यादव ,अनिरुद्ध ममगाई , महेंद्र सिंह गुसाईं, भुवन चन्द्र पुरोहित, राकेश रौथाण , उदय प्रताप चंद्र, अनिता बडोनी , अनिता पुंडीर ,विनय मोहन राणा , सुनील रावत, प्रीति रावत, कमला सोलंकी आदि उपस्थित थे। 
पोस्ट पर अपने सुझाव/प्रतिक्रिया देने अथवा अधिक जानकारी हेतु यहाँ लिखें…

9 thoughts on “इस विद्यालय में महिलाओं ने लगाई दौड़, मातृत्व दिवस का हुआ आयोजन: बच्चों के साथ माताओं ने भी किया प्रतिभाग, लौट आई अपने बचपन में”

  1. अध्यापको दवार् बहुत बहुत अच्छा प्रयास

    Reply
  2. आपकी लेखनी और असीम ज्ञान, शांत स्वभाव को कोटि कोटि नमन

    Reply
  3. बहुत बहुत शुभकामनाएं मातृ शक्ति को नमन

    Reply

Leave a Comment

%d