वर्तमान भौतिकवादी युग में जहां हर व्यक्ति आत्म केंद्रित होता जा रहा है,और आज के युवा केवल अपने करियर, मनोरंजन और सुविधाओं पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए ऋषिकेश में युवाओं का एक समूह बढ़-चढ़कर सेवा कार्यों में योगदान कर रहा है।

ऋषिकेश में कुछ युवाओं ने यूथ फॉर चेंज युवा समूह बनाया है। यह समूह विगत वर्षों से बढ़-चढ़कर सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान दे रहा है । समूह से जुड़े युवाओं द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान,कचरा उन्मूलन प्राथमिक शिक्षा, आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।

युवाओं का यह समूह अपने छोटे – छोटे स्वैच्छिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से गंगा नदी के घाटों पर सफाई अभियान, सामाजिक जागरूकता हेतु नाटिका, निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर,वृक्षारोपण अभियान आदि चला रहा है।
बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में सार्वजनिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से पेंटिंग,भाषण वाद-विवाद,अभिनय तथा विभिन्न खेलों आदि की जानकारी भी यूथ फॉर चेंज से जुड़े स्वयंसेवकों द्वारा दी जाती है।

इसी क्रम में ऋषिकेश में सर्वहारानगर क्षेत्र में आजकल यूथ फॉर चेंज युवा समूह के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए संध्याकालीन कक्षाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इन युवाओं द्वारा जरूरतमंद बच्चों को संध्या के समय पढ़ाने के कार्य के साथ योग,रचनात्मक गतिविधियां, आर्ट, पेंटिंग, गणित,हिंदी, पर्यावरण, संगीत से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है,जिसमें बच्चे बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे हैं।
इन गतिविधियों को संचालित करने में रजत,दीक्षा,अंकित,रसिका नवनीत,गरिमा गुंजन, जय,आदित्य, सुचिता, ऋषभ,प्रिया और यूथ फॉर चेंज के अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहें हैं