अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली में बाल अधिकार संरक्षण एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, देहरादून में दिनांक 24 फरवरी 2025 को जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा विधिक साक्षरता एवं बाल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Workshop on child protection and career in legal services

विद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं निर्देशन विभाग (बालसखा प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित विशेषज्ञों ममता मैनादुली,रश्मि बिष्ट, संपूर्णा भट्ट,कविता पांडे,विवेक ठाकुर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।

अभियोजन अधिकारी ममता मैनादुली ने बच्चों को उनके संवैधानिक अधिकारों तथा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किए जा रहे सरकारी प्रावधानों की जानकारी दी।

वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक ठाकुर ने साइबर क्राइम और बच्चों पर उसका प्रभाव विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह से इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधान रहकर अपराध का शिकार होने से बचा जा सकता है।

महिलाओं एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जाए विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए रश्मि बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए सभी प्रयासों का लाभ उठाना चाहिए तथा समाज को भी इस बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है।

जिला प्रोबेशन कार्यालय की ओर से संपूर्णा भट्ट और कविता पांडे ने भी छात्र/छात्राओं को बाल अधिकारों, बाल संरक्षण सम्बंधी प्रावधानों, जे०जे० एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमंद बच्चों हेतु संचालित स्पान्सरशिप योजना तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उपस्थित वक्ताओं ने विधिक क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे में भी विस्तार से बताया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बाल अधिकार संरक्षण एवं महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर यह जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने घर परिवार और समाज में भी इसका प्रचार प्रसार अवश्य करें।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं कार्मिकों एवं सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

%d