पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले का पूरे देश भर में विरोध जारी है। इसी क्रम में विश्व हिंदू महासंघ ने पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर में हो रही घटनाओं के विरोध में राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा ।

विश्व हिंदू महासंघ भारत के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुकेश चंद्र पुरोहित, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ उत्तराखंड , तथा राष्ट्रीय प्रचार मंत्री विश्व हिंदू महासंघ भारत के नेतृत्व में महापौर देहरादून , तथा जिला अधिकारी देहरादून से मिला ।

प्रतिनिधि मंडल ने इनके माध्यम से राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर पश्चिम बंगाल तथा जम्मू कश्मीर में हुई हालिया घटनाओं पर रोष जताया तथा महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री जी को इन दोनों घटनाओं का यथोचित संज्ञान ले अविलंब कठोर कार्यवाही करने की मांग की ।

उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि विश्व हिंदू महासंघ द्वारा इन घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है । 30 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत जी तथा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ जी के नेतृत्व में जंतर मंतर दिल्ली में धरना दिया जाएगा , साथ ही विश्व हिंदू महासंघ भारत शिक्षक एवं बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य कृष्ण विश्रुत पाणी के नेतृव में भी विभिन्न राज्यों में इन घटनाओं के खिलाफ़ लगातार कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की तथा जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया गया ।

प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक एवं बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश भट्ट, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश देवराडी, प्रदेश संयोजक अरुण रमोला , प्रदेश मंत्री डा दीपक कुमार , अंबिका प्रसाद , राजेश जोशी, हरीश कुमार सिंघल आदि पदाधिकारी मौजूद थे।