देहरादून जनपद के रायपुर विकासखण्ड में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सोडा सरोली में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भाषण एवं सामान्य ज्ञान क्विज का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य के आर रतूड़ी तथा वरिष्ठ प्रवक्ता महेश चंद्र सेमवाल द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा राज्य गठन की पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों का आह्वान किया की हम सभी को अपने राज्य उत्तराखंड के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान क्विज का आयोजन भी किया गया। जूनियर वर्ग में विद्यालय के विवेकानंद सदन तथा सीनियर वर्ग में गांधी सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता डी एस भंडारी द्वारा किया गया तथा प्रदीप बहुगुणा, भुवन चंद्र पुरोहित, विनय मोहन राणा, अनिरुद्ध ममगाई एवं राकेश बिष्ट द्वारा इसमें सहयोग किया गया।
इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें हिमांशी, समीक्षा, मानसी,राधिका,शगुन,अंशिका आदि की प्रस्तुतियां सराहनीय रही। राज्य गठन से संबंधित नंदिनी जुयाल का भाषण भी सराहनीय था।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात प्रधानाचार्य तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महेश चंद्र सेमवाल, प्रदीप बहुगुणा, एनएल मैठाणी,उत्तम सिंह यादव, अनिरुद्ध ममगाईं, डी एस भंडारी,भारती यादव पुष्पा चौहान, महेंद्र सिंह गोसाई ,राकेश बिष्ट, भुवन चंद्र पुरोहित राकेश रौथाण,अनीता पुंडीर अनीता बडोनी, पिंकी पवार ,अरविंद भंडारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप चंद ने किया।
सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l आइये सभी मिलकर अपने राज्य को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने में अपना योगदान दें l जै भारत, जै उत्तराखंड l🙏