विदेशों में रोजगार की गारंटी: उत्तराखंड सरकार की इस पहल का उठाएं लाभ

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत विदेश रोजगार प्रकोष्ठ (Overseas Employment Cell) का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के बेरोजगारों को विदेश में उपलब्ध रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, देहरादून में छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग सत्र में दी। कक्षा 12 के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अनेक प्रकार के रोजगारों के अवसरों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नर्सिंग, वरिष्ठ जनों की देखभाल, हॉस्पिटैलिटी आदि क्षेत्रों में विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित रोजगार प्रयाग पोर्टल तथा अपुणि सरकार पोर्टल की भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।

सेवायोजन कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अजय खंडूरी ने इस योजना के सभी पहेलियां पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय नर्सो के लिए जर्मनी, आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम तथा जापान जैसे देशों में रोजगार के अवसर भारी मात्रा में उपलब्ध हैं। उत्तराखंड सरकार उचित प्रशिक्षण एवं सहायता उपलब्ध कराकर नर्सिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में  प्रशिक्षित बेरोजगारों को विदेश में रोजगार उपलब्ध करा रही है।उन्होंने बताया कि 23 प्रशिक्षुओं का चयन जापान में नौकरी के लिए हो चुका है, जिनमें से ग्यारह ने अपनी नौकरी भी शुरू कर दी है।

अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करने के लिए फोटो पर क्लिक करें …

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उत्तराखंड सरकार की इस  लाभकारी योजना का बृहद मात्रा में प्रचार प्रसार करें, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य लोग भी जानकारी प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप बहुगुणा ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के करियर काउंसलिंग बाल सखा प्रकोष्ठ के प्रभारी डी एस भंडारी,अनिरुद्ध ममगाईं, नीतू सिंह, विनय मोहन राणा, उत्तम सिंह यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d