उत्तराखंड में एलटी शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर आज हुए महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के बाद लंबे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए उजाले की किरण दिखाई दी है। एलटी से प्रवक्ता पदोन्नति संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी से मुलाकात की तो दूसरी ओर शासन द्वारा इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिए राजकीय शिक्षक संघ की एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर अंकित जोशी को पत्र मिला है।
आज एल टी से प्रवक्ता पदोन्नति संघर्ष समिति के तत्वावधान में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी से मुलाकात कर उन्हें एलटी शिक्षकों की प्रवक्ता पदों पर लंबित पदोन्नति यों को शीघ्र करने के लिए ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष केसर सिंह रावत के अनुसार निदेशक के साथ वार्ता सकारात्मक रही।
शिक्षा निदेशक ने पदोन्नति की राह में चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए तत्काल प्रयास करने का आश्वासन दिया। पदोन्नति संघर्ष समिति द्वारा अवगत कराया गया कि इस मामले में उनके द्वारा उच्च न्यायालय में न्याय की अपील करने की तैयारी कर ली गई है, किंतु फिलहाल निदेशक महोदय द्वारा मिले आश्वासन के पश्चात इस निर्णय को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल में पदोन्नति संघर्ष समिति के अध्यक्ष के एस रावत, दिवाकर पैन्यूली, विजय रतूड़ी गिरीश पांडे, महेश चंद्र जोशी, उदय प्रताप चंद, मक्खन लाल साह,सुनील बहुगुणा, शिक्षक संघ के रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रौथाण, लक्ष्मण सजवाण, प्रमोद राणा, उम्मेंद पुंडीर, पूर्व मंडलीय मंत्री रमेश पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।
दूसरे महत्वपूर्ण घटनाक्रम में राजकीय शिक्षक संघ की एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर अंकित जोशी द्वारा किए जा रहे प्रयासों के क्रम में शासन द्वारा पत्र जारी कर दिनांक 7 फरवरी 2023 को एक बैठक एलटी से प्रवक्ता पदोन्नति पर विचार-विमर्श हेतु रखी गई है। ज्ञातव्य है कि डॉक्टर अंकित जोशी ने शिक्षकों का पक्ष रखने के लिए शासन से वार्ता की मांग की थी उनके पत्र के क्रम मेंशासन द्वारा पत्र जारी कर उन्हें बैठक में आमंत्रित किया गया है।
अपर सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में एलटी से प्रवक्ता पद पर लंबित पदोन्नति हेतु विचार-विमर्श के लिए महानिदेशक विद्यालय शिक्षा एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भी आमंत्रित किया गया है।