राजकीय शिक्षकों की स्थानांतरण संबंधी काउंसलिंग संपन्न, शिक्षक संघ ने जताया आभार

उत्तराखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण को लेकर विगत चार दिनों से चल रही काउंसलिंग आज समाप्त हो गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारण ने विभागीय अधिकारियों और काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

Teachers counseling for transfer held at Dehradun,Garhwal and Kumaon mandal

शिक्षकों के स्थानांतरण में पारदर्शिता और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की मांग पर इस बार एलटी शिक्षकों के लिए मंडल स्तर पर तथा प्रवक्ताओं के लिए राज्य स्तर पर काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया गया।

विगत चार दिनों से गढ़वाल और कुमायूं मंडलों में एलटी शिक्षकों के लिए तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में प्रवक्ताओं के लिए चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया आज संपन्न हो गई।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली  द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया पूरे प्रदेश में सौहार्दपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है । राज्यस्तरीय काउंसलिंग के लिए संयुक्त निदेशक  डा.मुकुल कुमार सती के नेतृत्व में उपनिदेशक मंजू भारती, चंडी प्रसाद रतूड़ी, अजीत भंडारी  तथा उनकी पूरी सहयोगी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

इसके लिए राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी,माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, संयुक्त निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती, उपनिदेशक मंजू भारती, चंडी प्रसाद रतूड़ी, अजीत भंडारी  तथा उनकी पूरी सहयोगी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Comment

%d