राजकीय इंटर कॉलेज खरोडा में 5 जून से 11 जून तक चले पर्यावरण सप्ताह शिविर का आज समापन हो गया, इसके अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
आज कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बच्चों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर हमारे जीवन के लिए प्लास्टिक आवश्यक है – विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में कक्षा 11 के दिनेश ने प्रथम , कक्षा 10 की छात्रा साक्षी ने द्वितीय तथा सत्यपाल कक्षा 10 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । विपक्ष में कक्षा 10 के सुरेंद्र ने पहला, शिवानी कक्षा 12 ने दूसरा और कक्षा 12 की छात्रा रेणु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पर्यावरण सप्ताह शिविर के पहले दिन चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत कनासर वन रेंज के दरोगा नरेंद्र सिंह भंडारी, वन बीट अधिकारी प्रीतम सिंह चौहान तथा बसिया दास और रवि दत्त ने बच्चों को जंगल में आग के दुष्प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन पर जानकारी दी । दूसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में किचन गार्डन तैयार किया गया । इसमें विद्यालय में तैयार जैविक खाद का उपयोग किया गया। कद्दू , राई चोलाई, लौकी और मक्का के बीज बोए गए। तीसरे दिन बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
चौथे दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। रिड्यूस ,रीयूज और रिसाइकिल की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विकास के लिए सड़कों को बनाया जाना आवश्यक है – विषय पर वाद विवाद प्रतिगोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सत्यपाल कक्षा 10, प्रिया कक्षा 9 , इशिता राणा कक्षा 12 ने विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए। इसमें इशिता और रेनू ने पहला और प्रिया कक्षा 9 ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । विषय के विपक्ष में रोहन तथा सुरेंद्र कक्षा 10, दिनेश कक्षा 11, राहुल कक्षा 11 और शिवानी कक्षा 12 में भाग लिया । कक्षा 11 के दिनेश ने पहला स्थान और कक्षा 10 के रोहन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि शिवानी ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
वाद विवाद प्रतियोगिता का संचालन आरती शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.उमेश चमोला ने कहा कि भाषा, विषय वस्तु और प्रस्तुतीकरण कौशल के आधार पर वाद विवाद प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया जाता है । इसलिए इसमें भाग लेने वाले बच्चों को इन तीनो तत्वों पर ध्यान देना चाहिए। पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 7 के आदित्य ने पहला स्थान और कक्षा 8 के आशाराम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । हाई स्कूल वर्ग में रोहन कक्षा 10 ने पहला , अरुना कक्षा 10 ने दूसरा तथा कक्षा 10 के ही सुरेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इंटर वर्ग में रोहित वर्मा कक्षा 12 ने पहला, रवीना कक्षा 12 ने दूसरा तथा इशिता कक्षा 12 में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन विद्यार्थियों को ट्यूबलाइट , बल्ब और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि का उपयोग न होने से उनके स्विच बंद करने से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया । विद्यालय समय के बाद सभी उपकरण बंद हो इसे सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा बचत टीम का गठन किया गया । इसमें कक्षा 8 के हिमांशु और शगुन , कक्षा 9 की निहारिका और संदीप कक्षा दसवीं के सतपाल और साक्षी कक्षा 11 के राहुल और कुसुम और कक्षा 12 से विजय और शिवानी का चयन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सतपाल चौहान और कृपाराम जोशी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया गया । क्विज प्रतियोगिता में भगत सिंह सदन ने पहला, सुभाष चंद्र बोस सदन ने दूसरा तथा लक्ष्मी बाई सदन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
शिविर के छठे दिन बच्चों से पानी के महत्व और जल संचयन के विभिन्न तरीकों पर बातचीत की गई । समुदाय के साथ मिलकर जल संरक्षण के बारे में जागरूकता के प्रसार के लिए रैली का भी आयोजन किया गया ।
शिविर में साप्ताहिक गतिविधियों के संचालन में युद्धवीर सिंह , सतपाल सिंह चौहान ,कृपाराम जोशी , आरती शर्मा , इंदु कार्की , पमिता जोशी ,ममता वर्मा और प्रेम राणा द्वारा निर्णायक के रूप में योगदान दिया गया।