कल्पवृक्ष सोसाइटी द्वारा निशुल्क स्पीड बूट कैंप का हुआ आयोजन, बच्चों ने सीखे डिजिटल इंडिया संबंधी गुर..

कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सुभाष चंद्र बोस अकादमी नथुवावाला,देहरादून में शीतकालीन स्पीड बूट कैंप का आज समापन हो गया। दस दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के दौरान छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं पर आधारित इक्कीसवीं सदी के डिजिटल कौशलों के साथ अंग्रेजी का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

Speed boot camp organised by kalpvriksh sustainable development society

शिविर के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिनेश सेमवाल, प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय संघ सेवक,उत्तराखंड ने कहा कि वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक 48% उद्योग, कृषि व्यवसाय, सेवा क्षेत्र व जीवन के विभिन्न क्षेत्र स्वचालित हो जाएंगे जिसके लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा एनालिसिस आदि तकनीकी में निपुण युवाओं को ही रोजगार प्राप्त हो पाएगा।
दिनेश सेमवाल जी ने कहा कि कल्पवृक्ष द्वारा आयोजित यह स्पीड बूट कैंप डिजिटल शिक्षा, अंग्रेजी सम्भाषण, नैतिक शिक्षा, योग व शारीरिक व्यायाम का अभिनव प्रयोगयुक्त है । यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विद्यालयी शिक्षा की असमानता का न्यूनीकरण करने में सफल सिद्ध होगा ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश शेठी, पी० आर० ओ०, मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने कहा कि स्पीड बूट कैंप में 10 दिन में विद्यार्थियों में यूनेस्को डिजिटल लिटरेसी ग्लोबल फ्रेम वर्क के अंतर्गत क्षमता विकास, हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर सञ्चालन, सूचना व डाटा साक्षरता, संवाद व सहयोग एवं डिजिटल विषयवस्तु निर्माण करने की क्षमता विकसित हुई है।  उन्होंने कहा कि SDG – 4.4 के लक्ष्य के तहत 2030 तक उद्यमिता स्वरोजगार व अच्छी नौकरी के लिए तकनीकी व्यवसायिक कौशलयुक्त युवाओं को तैयार करने का कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी का यह प्रयास लाभकारी सिद्ध होगा ।

संस्था के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव प्रदीप नेगी ने कहा कि संस्था उत्तराखंड के संसाधन विहीन बालक बालिकाओं को डिजिटल साक्षरता व 21वीं सदी के लिए आवश्यक तकनीकी कौशल में निपुण बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।  उन्होंने कहा कि स्पीड बूट कैंप के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की लर्निंग लॉस की पूर्ति की गयी।  इस बूट कैंप के द्वारा विद्यार्थियों के कंप्यूटर ज्ञान में चार गुना की वृद्धि हुई है ।

कार्यक्रम का सञ्चालन अभिनव नेगी ने किया । कार्यक्रम में अंग्रेजी संवाद सुशांत वशिष्ठ, प्रवीण एरेन, देवांश श्रीवास्तव, क्रशांग गिरी गोस्वामी, सुभाष चंद्र बोस अकेडमी के प्रधानाचार्य श्री धर्मवीर सहाय श्रीवास्तव जी ने किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में महावीर नेगी, प्रियांशु, राजीव महतो आदि ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Comment

%d