हर बच्चा होगा निपुण, एस एम सी बैठक में लिया संकल्प

Smc meeting of gps ramgarh

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आज विद्यालय प्रबंधन समिति की जुलाई माह की बैठक शासन द्वारा निर्धारित दिवस माह के प्रथम शनिवार को आयोजित की गयी। बैठक में छात्रों की शैक्षिक प्रगति, शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिये निःशुल्क गणवेश उपलब्ध कराने, निपुण भारत मिशन, परख प्रश्नोत्तरी, मिशन आरंभ, एनीमिया मुक्त भारत के लिये आयरन-फॉलिक एसिड टेबलेट के प्रयोग तथा माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को प्रोत्साहन दिये जाने पर चर्चा हुई।


बैठक में सर्वप्रथम सभी कक्षाध्यापिकाओं द्वारा उपस्थित अभिभावकों को उनके पाल्यों की शैक्षिक प्रगति से अवगत कराया गया। सभी अभिभावकों ने अपने पाल्यों की शैक्षिक प्रगति पर संतुष्टि प्रकट की। तत्पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बैठक के लिये निर्धारित एजेंडे पर बिंदुवार चर्चा की। निपुण भारत मिशन के बारे में उन्होंने बताया कि निपुण भारत मिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एक पहल है जिसका उद्देश्य वर्ष 2026 तक ग्रेड 3 तक के बच्चों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) प्रदान करना है। इसी प्रकार परख एवं मिशन आरंभ छात्रों के ज्ञान एवं कौशल विकास के लिये चलाये जा रहे उपयोगी कार्यक्रम हैं जिनमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत यह बात प्रमुखता से आयी है कि बच्चों में खून की कमी है। इसी खून की कमी को दूर करने के लिये भारत सरकार द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सप्ताह में एक दिन आयरन-फॉलिक एसिड की टेबलेट खिलायी जानी है। विद्यालय में छात्रों की नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करने के लिये माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्रा को विद्यालय के प्रधानाध्यापक की ओर से सौ रुपये मूल्य की पाठय सामग्री पुरूस्कार के रूप में देने की घोषणा की गयी। इसके अंतर्गत जुलाई माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिये कक्षा 5 की छात्रा रितिका को विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा के कर कमलों से उक्त पुरुस्कार प्रदान किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ने विद्यालय विकास एवं छात्रों की शैक्षिक प्रगति के लिये विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैठक के अंत मे उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने तथा घर पर भी उनकी पढ़ाई में यथासंभव सहयोग करने का अनुरोध किया।


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, डी० एल० एड० प्रशिक्षु नवीन कुमार, अभिभावक देवेन्द्र प्रसाद पैन्यूली, रूपा, प्रेमा, शोभा देवी, आशा, पूजा पुन, मीनाक्षी, ललित, अली, नीतू थापा, मंजू, लक्ष्मी देवी, चंदा, गुलिस्तां, शफुरा, हमीदा, गुड़िया, लक्ष्मी देवी, अंजना, विरेन्द्र, सरस्वती, माया देवी, शिवाना समेत अनेक अभिभावक तथा भोजन माता नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d