
शैक्षिक सत्र 2024-25 के समापन पर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की वर्तमान शैक्षिक सत्र की आमसभा की अंतिम बैठक आयोजित कर अभिभावकों को विद्यालय की वर्ष भर की शैक्षिक तथा पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2024-25 के प्रगति पत्रक (रिपोर्ट कार्ड) वितरित किये गये। शैक्षिक सत्र 2024-25 के अंतिम कार्य दिवस पर आज आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा द्वारा की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द रमोला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संपर्क फाउंडेशन के जनपद प्रभारी विवेक हटवाल एवं विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका (सेवानिवृत्त) सुशीला हिन्दवान उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रचलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में जाने पर बधाई दी और सभी छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को 1 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहे नवीन शैक्षिक सत्र के लिये शुभकामनायें दीं।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द रमोला, विशिष्ट अतिथि संपर्क फाउंडेशन के विवेक हटवाल, पूर्व प्रधानाध्यापिका सुशीला हिन्दवान तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर इसी विद्यालय से सेवानिवृत हुई पूर्व प्रधानाध्यापिका सुशीला हिन्दवान ने कहा कि सेवानिवृत्ति के 8 साल बाद आज विद्यालय के परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुझे बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है और इस बात की अपार प्रसन्नता हो रही है की मेरी सेवानिवृत्ति के बाद विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विद्यालय को निरंतर नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित संपर्क फाउंडेशन के जनपद प्रभारी विवेक हटवाल ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को देखकर बड़ी प्रसन्नता होती है। संपर्क फाउंडेशन ने शैक्षिक सहयोग के लिये विद्यालय को दो स्मार्ट टीवी तथा संपर्क डिवाइस उपलब्ध कराये हैं जिनसे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। अंत में बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द रमोला ने कहा कि विद्यालय की उपलब्धियां तथा छात्रों का प्रदर्शन प्रशंसनीय है।

प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के क्रियाकलाप अन्य विद्यालयों के लिये भी प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने विद्यालय विकास के लिये भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। अंत में सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को उनके पाल्यों के प्रगति पत्रक (रिपोर्ट कार्ड) प्रदान किये गये।
कक्षावार सर्वोच्च तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रायें -
कक्षा - 5
प्रथम - अनन्या
द्वितीय - ज्योति
तृतीय - यशस्वी
कक्षा - 4
प्रथम - पारुल
द्वितीय - रिद्धि पुन
तृतीय - अरहम
कक्षा - 3
प्रथम - याचिका पाल
द्वितीय - श्रियांशी
तृतीय - अंशिका
कक्षा - 2
प्रथम - कोमल
द्वितीय - परिधि धीमान
तृतीय - उजमा
कक्षा - 1
प्रथम - सानिया
उदीयमान प्रतिभाशाली छात्रा - परी (कक्षा 3)
आज आयोजित बैठक में क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द रमोला, संपर्क फाउंडेशन के विवेक हटवाल, विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका सुशीला हिन्दवान, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, समाजसेवी आलोक परमार, अमित सेमवाल, अक्षत सकलानी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल, अभिभावक रूमा, देवेन्द्र प्रसाद पैन्यूली, वीरेंद्र सिंह, गीता देवी, बबीता, पूजा पुन, आशा, मंजू देवी, अंजना, केशवर जहां, नूर बीबी, रानी, शोभा, आंचल, मोनी, रूपा, सरस्वती, अजय कुमार, रानी, नन्हें सिंह, सरोज पोखरियाल, मीनाक्षी, सीमा, गुलिस्ता, गुड़िया, जसोमति, तेज बहादुर, वंदना, नीतू थापा, कविता, अली, राधा थापा, गुलाम रसूल, रफीक, नरेन्द्र सिंह, नत्थन, प्रेमा, ललित, रश्मि, वजीर अहमद, इंद्रावती, समेत सभी अभिभावक तथा तीनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी एवं नीलिमा थापा उपस्थित रहे।