शिक्षक चौपाल में शिक्षकों ने साझा किए अपने अनुभव,जिला शिक्षा अधिकारी ने की सराहना

Shikshak chaupal at azim premji foundation dehradun


देहरादून ,1 मार्च  – जनपद के सभी बच्चों को निपुण बनाना हमारा लक्ष्य है। हमें अपने शिक्षक साथियों के प्रयास पर भरोसा है कि  हम निर्धारित समय सीमा में निपुण भारत अभियान  की सफलता सुनिश्चित कर लेंगे। ये उद्गार देहरादून के जिला  शिक्षाधिकारी (बेसिक ) प्रेमलाल भारती ने  अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के परिसर में आयोजित एक दिवसीय ‘शिक्षक चौपाल’ में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए  व्यक्त किए। उन्होने जहां शिक्षकों के प्रयास को सराहा वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के निरंतर सकारात्मक पहल  और सहयोग के प्रति आभार भी व्यक्त  किया ।

‘शिक्षक चौपाल -2025’ को ‘बच्चे बेहतर सीखें और शिक्षक बेहतर सिखाएँ’ को केंद्र में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग रायपुर देहरादून एवं  अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें विकास खंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों  के 11 शिक्षकों ने सीखने के प्रतिफलों पर आधारित अपने शिक्षण कार्य की कक्षा – कक्षीय तथा विद्यालयी प्रक्रियाओं  से संबन्धित अनुभवों को अपने द्वारा लिखे आलेख के रूप में उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किया।

इसी के साथ कक्षा- शिक्षण एवं विद्यालय की अन्य प्रक्रियाओं से प्राप्त  अनुभवों को प्रस्तुत करने के मंच के रूप में इस चौपाल में आठ स्टाल्स के माध्यम से  शिक्षक,शिक्षिकाओं ने हिन्दी ,अंग्रेजी, गणित तथा परिवेशीय अध्ययन   विषयों के साथ विद्यालय के कॉमन प्रोसेस से संबन्धित शिक्षण अधिगम सामग्री को स्टाल पर प्रदर्शित किया और उसपर विस्तार से चर्चा भी की।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक चौपाल की ही कड़ी में एक  दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला  27  फरवरी को ही की जा चुकी है  और शिक्षकों के अनुभवों को एक मंच पर सभी शिक्षक साथियों के साथ साझा करने की  यह पहल  रायपुर विकासखंड की पिछले प्रयासों की अगली कड़ी है जो विगत कई वर्षों से जारी  है ।


   कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ ,जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक ) के अलावा एससीईआरटी उत्तराखंड के उपनिदेशक एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उपस्थित होकर शिक्षकों के प्रयास को  सराहा ।चौपाल में शिक्षकों ने अपने  अनुभवों को लिखकर जहां विशेष पटल पर लगाया, वहीं  चौपाल का समापन शिक्षकों के अनुभवों की शेयरिंग तथा खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर  हेमलता गौड़ और अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन की ब्लॉक को-आर्डिनेटर  चन्द्रकला भण्डारी  द्वारा आयोजन की सफलता हेतु शिक्षकों एवं सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस चौपाल में रायपुर  ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के  शिक्षकों  चंद्रा जोशी ,नन्दिता रमोला ,शोभा रावत ,शांति रावत ,मीना कुँवर ,राशि रेखी,रेखा जोशी ,भावना कर्णवाल ,अल्का सिंधवाल ,केदारी रतूड़ी ,सीमा रावत ने जहां अपने अनुभवों को आलेख के माध्यम से प्रस्तुत किया वहीं अंजू मनाडुली,पूनम नौटियाल,गीता कौशिक ,संध्या गुप्ता ,सुनीता रावत ,प्रीति गोयल ,मीनाक्षी सिंह,दिव्या  शर्मा ,पूजा गोस्वामी ,विनीता शर्मा और हर्षिता मैम ने अधिगम सामग्री के स्टाल्स  माध्यम से अपने अनुभव प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम का संचालन  दिनेश रातूड़ी एवं विनीता रावत  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के राज्य प्रमुख  शोभन सिंह नेगी , डिस्ट्रिक्ट को- आर्डिनेटर रबीन्द्र जीना , अंबरीश बिष्ट ,जगमोहन कठेत सहित फ़ाउंडेशन के ब्लॉक रायपुर के साथियों ने सक्रिय प्रतिभागिता करते हुए कार्यक्रम  को सफल बनाने में योगदान दिया। इस चौपाल में अपने विद्यालयी अनुभवों को  प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों में गज़ब का उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। सीखने -सिखाने के अनुभवों को मंच देने की दृष्टि से कार्यक्रम काफी सफल रहा।

Leave a Comment

%d