साइबर सुरक्षा पर प्रशिक्षण का दूसरा दिन,प्रतिभागियों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी द्वारा साइबर सुरक्षा एवं ओपन ई रिसोर्सेज पर जारी पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज ईमेल अकाउंट की सुरक्षा, सुरक्षित पासवर्ड तथा लेनदेन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिभागियों को दी गई।

Second day of cyber security training at diet tehri

दिनांक 13 दिसंबर 2022 से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के शैक्षिक तकनीकी विभाग में साइबर सुरक्षा एवं ई रिसोर्स विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। जिसमें जिले के लगभग 27 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। कल प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए डाइट के प्रभारी प्राचार्य देवेन्द्र भंडारी ने किया था। उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में शिक्षक, अभिभावक और बच्चों के बीच मोबाइल एवं कंप्यूटर का उपयोग बहुत बढ़ गया है, ऐसे में साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।


सेवारत विभाग के प्रवक्ता वीर सिंह रावत ने कहा कि इस प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब इसका लाभ हर बच्चे, अभिभावक और शिक्षक तक पहुंचे।पाठ्यक्रम मूल्यांकन विभाग के प्रवक्ता डॉ मनवीर नेगी ने प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि ऑनलाइन पढ़ाई के समय बच्चों को अवांछित साइट्स एवं ऐप से दूर रखने के प्रयास करने चाहिए।


प्रशिक्षण समन्वयक प्रवक्ता सुधीर चंद्र नौटियाल एवं सरिता असवाल ने इस पांच दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में संदर्भदाता सचिन कुमार ने साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने ईमेल अकाउंट की सुरक्षा, वायरस से सुरक्षा, हानिकारक ऐप आदि विषयों के बारे में विस्तार से बताया।


इस मौके पर श्री संजीव भट्ट, प्रमोद चमोली, पूनम, संजेश रतूड़ी, नवेंदु स्वरूप, दुर्गा बिष्ट, डॉ संध्या नेगी, रंजीत असवाल, मयंक डोभाल, राम रावत आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Comment

%d