जनपद देहरादून की विज्ञान संगोष्ठी 2022 का आयोजन आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां देहरादून में किया गया। सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी 2022 में जनपद के सभी विकासखंडों से आए विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ० मुकुल कुमार सती,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री एस०एस बिष्ट , खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया! संगोष्ठी की संयोजिका श्रीमती नर्वदा राणा एवं जनपद समन्वयक सुधीर कांति के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ० मुकुल कुमार सती,विशिष्ट अतिथि श्री एस०एस बिष्ट जी, श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल एवं निर्णायक मंडल श्री सुनील जोशी, श्री देवेंद्र खत्री एवं श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट, जनपद संदर्भदाता श्रीमती ऋचा जुयाल को बैज अलंकारण एवं स्मृति स्वरूप पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को नए- नए अविष्कारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हर बच्चे के अंदर आसपास की चीजों को देखने और समझने की जिज्ञासा होनी चाहिए इसी जिज्ञासा के समाधान करते करते हर बच्चा एक अविष्कारक बन सकता है ,और विज्ञान के क्षेत्र में अपना ही नहीं बल्कि समाज का भी भला कर सकता है।
मंच संचालन श्रीमती भावना नैथानी ने किया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां देहरादून की छात्राओं के द्वारा मां शारदे की वंदना एवं अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विज्ञान संगोष्ठी में जनपद के सभी विकासखंडों के 2-2 प्रतिभागियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं विकासखंड समन्वय के मार्गदर्शन में प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुति दी! निर्णायक मंडल सदस्य ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के विचारों को सुना एवं निर्धारित मानदंडों पर मूल्यांकन करते हुए अपना निर्णय दिया। संगोष्ठी में छात्राओं ने बाजी मारी, परिणाम इस प्रकार रहे…
- प्रथम स्थान- कुमारी दीक्षा,राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई देहरादून
- द्वितीय स्थान-कुमारी जिकरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी देहरादून
- तृतीय स्थान-कुमारी नीतू चौहान,राजकीय इंटर कॉलेज कालसी देहरादून
अंत में जनपद समन्वयक श्री सुधीर कांति , संयोजिका श्रीमती नर्वदा राणा ने सभी प्रतिभागियों, मार्गदर्शक शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं विकासखंड समन्वयको को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में जनपद समिति के सदस्यों संजय मौर्य, आशीष डबराल, दलजीत सिंह, पवन शर्मा, महावीर प्रसाद सेमवाल ,डॉक्टर नरेश कुमार सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां देहरादून का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।