एससीईआरटी उत्तराखंड का प्रयास: प्रतिदर्श प्रश्न पत्रों से छात्र करेंगे परीक्षा की तैयारी

परिषदीय परीक्षाओं की तैयारी और परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी) उत्तराखंड ने विशेष प्रयास किया है। प्रदेश के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से दूर रखने के उद्देश्य से सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नपत्रों तथा उनके उत्तरों को वेबसाइट के माध्यम से सभी हितधारकों हेतु उपलब्ध कराया गया है।

Scert uttarakhand uploaded sample papers for board students

एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड के द्वारा छात्रों हेतु प्रतिदर्श प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए डॉ मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड ने कहा कि प्रतिदर्श प्रश्न पत्र तथा उनके उत्तरों को परिषदीय परीक्षा देने वाले छात्र अभ्यास हेतु उपयोग कर सकते हैं। प्रदेश के छात्र एवं शिक्षक एस.सी.ई.आर.टी की वेबसाइट पर  लिंक

http://scert.uk.gov.in/department/2

का उपयोग कर सकते हैं। परीक्षा को सरल बनाने के उद्देश्य से छात्रों को उक्त प्रश्नपत्रों के माध्यम से आसानी भी होगी।

डॉ मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी  उत्तराखण्ड ने कहा कि छात्र इन प्रश्नपत्रों  को हल करें और  अभ्यास क्षमता, समय प्रबंधन और प्रदर्शन में सुधार करने के  साथ ही मेरिट में स्थान भी प्राप्त करने का प्रयास करें।

2 thoughts on “एससीईआरटी उत्तराखंड का प्रयास: प्रतिदर्श प्रश्न पत्रों से छात्र करेंगे परीक्षा की तैयारी”

Leave a Comment

%d