सब्जी मंडी स्ट्रीट वेंडर्स से परेशान जनता ने किया  प्रदर्शन,मंडी को स्थानांतरित करने की मांग

देहरादून के व्यस्ततम चौक 6 नंबर पुलिया पर सब्जी मंडी स्ट्रीट वेंडर्स की भारी संख्या और कई अवैध ठेलियों से परेशान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन और नगर निगम से समस्या के तत्काल समाधान की मांग की है।

Residents demands to shift sabzi mandi

06 नम्बर पुलिया, देहरादून में सब्जी मण्डी के स्ट्रीट वैन्डर्स से उत्पन्न परेशानियों के संदर्भ में आज स्थानीय जनता द्वारा भारी संख्या में  सब्जी मण्डी के पास चौक में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया , तथा जिलाधिकारी देहरादून एवं महापौर, नगर निगम देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया।

प्रदर्शनकारियों द्वारा रोष व्यक्त किया गया कि नगर निगम द्वारा 06 नम्बर पुलिया पर स्ट्रीट वैन्डर्स के माध्यम से सब्जी मण्डी की ठेलियां लगायी गयी हैं, जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं क्षेत्र में भारी अराजकता, असंतोष एवं असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है एवं कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

सब्जी मण्डी ठेलियों के कारण इस क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम रहता है, जिस कारण समय-समय पर यहां सड़क दुर्घटनायें भी होती रहती हैं एवं जाम के कारण यातायात बाधित रहता है। कई बार आवश्यक सेवायें यथा-एम्बुलेन्स, अग्निशमन यंत्र इत्यादि की गाड़ियां भी फंसी रहती हैं। साथ ही कई बार वीआईपी मूवमेन्ट भी बाधित रहता है, क्योंकि यह एयरपोर्ट का रूट भी है।

06 नम्बर पुलिया पर कई अवैध ठेलियां भी हैं, जो निर्धारित स्थान से इतर लगायी गयी हैं।
सब्जी मण्डी के पीछे की सड़क पर सब्जी के ट्रक खडे रहते हैं, जो कोई पार्किंग स्थल नहीं है । इन ट्रकों की आड़ में लोग पेशाब करते हैं। महिलाओं को उक्त स्थान से मुँह मोड़कर जाना पड़ता है तथा पेशाब की गंध से आस-पास का वातावरण दूषित रहता है। खुलेआम सड़क पर पेशाब करने से रोकने पर सब्जी मण्डी के लोग स्थानीय जनता के साथ झड़प करते हैं। यदि समय रहते इसे नहीं रोका तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
शाम को एवं अंधेरा होने के पश्चात लोग यहां ठेले एवं ट्रक की ओट में खुलेआम शराब का सेवन करते हैं एवं शराब पीने के पश्चात भारी कोलाहल एवं आपस में झगड़ा फसाद होता रहता है, जिससे क्षेत्र में अशान्ति का माहौल व्याप्त है।


सब्जी मण्डी से क्षेत्र में भारी गन्दगी रहती है एवं वातावरण प्रदूषित रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। सब्जी मण्डी के पास ई-रिक्शा चालक, ऑटो वालों ने अपना स्टैण्ड बना रखा है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गयी है। इस स्थान पर ई-रिक्शा ऑटो आदि प्रतिबन्धित किए जाने की भी मांग की गई।

स्थानीय जनता द्वारा मांग की गयी कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिये तत्काल सब्जी मण्डी को अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाना चाहिये। इस दौरान स्थानीय पार्षद मेहरबान सिंह भण्डारी ,डी एस नेगी,शिवम राणा, पवन डोभाल, ज्योति रौतेला, सुरेन्द्र सिंह रावत,पारेश्वरी मैंदोली,
राजेश्वरी जोशी,बी पी बहुगुणा,चन्द्र मोहन भण्डारी, जगदीश प्रसाद कुकरेती,विनोद धस्माना, पंकज उनियाल,आशीष शाह, बीरेंद्र सिंह रावत,शंकर दत्त सकलानी, हरीश चंदोला,विनोद कुमार भारद्वाज,महेंद्र भट्ट,
संजय चिनालीया सहित स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d