निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण,उत्तराखंड सीमा जौनसारी के द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के एकदिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश में दो स्थानों पर किया जाएगा।
उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के 155 प्रधानाचार्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।इसके लिए निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखंड सीमा जौनसारी के द्वारा आदेश जारी किया गया है।
इन प्रधानाचार्यों को करना है प्रतिभाग
ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की गई है, जिनमें से 155 विद्यालय वर्ष 2023 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।इन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस अभिमुखीकरण प्रशिक्षण में अनिवार्यत: प्रतिभाग करना होगा।
परिषदीय परीक्षा को लेकर होगा अभिमुखीकरण
पहली बार इन 155 विद्यालयों में सी बी एस ई बोर्ड के अंतर्गत परिषदीय परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है, जिसकी विस्तृत जानकारी देने,आवश्यक तैयारी एवं संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु प्रधानाचार्यों के अभिमुखीकरण की दृष्टि से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण स्थल तथा तिथियां
गढ़वाल तथा कुमाऊं मंडल के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए यह प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों व तिथियों पर संपन्न कराया जाएगा। गढ़वाल मंडल के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण 4 जनवरी 2023 को सीमेट सभागार देहरादून में आयोजित किया जाएगा,जबकि कुमाऊं मंडल के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण 6 जनवरी 2023 को अजीम प्रेमजी संस्थान दिनेशपुर उधम सिंह नगर में आयोजित किया जाएगा।