अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली में हुआ प्रवेशोत्सव का आयोजन,नव प्रवेशी बच्चों का हुआ शानदार स्वागत

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सोडा सरोली रायपुर देहरादून में आज प्रवेश उत्सव 2024 का आयोजन किया गया इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विद्यालय में नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप बहुगुणा शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमेश पंवार तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप बहुगुणा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली,सीबीएसई ,नई दिल्ली से संबद्ध विद्यालय है। विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षित, उच्च शिक्षित व अनुभवी शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षा, मध्याह्न भोजन, निशुल्क पाठ्य पुस्तक,निशुल्क गणेश विभिन्न प्रकार की पाठ्य सहगामी क्रियाएं,खेल प्रशिक्षण, व्यावसायिक मार्गदर्शन आदि अनेक सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की की सेवा क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के अतिरिक्त निजी क्षेत्र के विद्यालयों से भी बच्चे इस विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश पंवार ने विद्यालय में हो रहे शैक्षिक एवं भौतिक विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किए जा रहे सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संसाधनों का अभाव होते हुए भी जिस प्रकार का योगदान विद्यालय परिवार द्वारा दिया जा रहा है, उसके लिए समस्त अभिभावक विद्यालय के संकाय सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया साथ ही नव प्रवेशी बच्चों के परिचय एवं स्वागत सत्र का भी आयोजन किया गया।

बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जिज्ञासा ट्रस्ट के सहयोग से सम्मानित किया गया। बच्चों एवं उनके अभिभावकों के सम्मान और जलपान की व्यवस्था हेतु प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप बहुगुणा द्वारा जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि पूर्व की भांति ट्रस्ट का सहयोग विद्यालय को अनवरत मिलता रहेगा।

विद्यालय के मध्याह्न भोजन प्रकोष्ठ द्वारा इस अवसर पर विशेष भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डी एस भंडारी ने किया।

इस अवसर पर उत्तम सिंह यादव, पुष्पा चौहान अनिरुद्ध मंमगाई, नीतू सिंह,राकेश बिष्ट, महेंद्र सिंह गुसांई,भुवन चंद्र पुरोहित,उदय प्रताप चंद,विनय मोहन राणा,राकेश रौथाण, अनिता पुंडीर,अनिता बडोनी,पिंकी पंवार, अरविंद भंडारी, बीना देवी,कुंती देवी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं, कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d