जनपद हरिद्वार में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण विद्यालय कार्यक्रम के सिलसिले में विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। राज्य परियोजना कार्यालय,समग्र शिक्षा के स्टाफ ऑफिसर बी.पी. मैंदोली के नेतृत्व में एक विशेष दल ने तीन और चार जुलाई को हरिद्वार जनपद के स्वघोषित किए गए एवं निरीक्षण के लिए चयनित दो विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छंगा माजरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिक्कमपुर जीतपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण टीम में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से राज्य समन्वयक नूतन भट्ट एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा हरिद्वार सुधीर चंद्र उनियाल भी शामिल थे।
स्टाफ ऑफिसर बी पी मैंदोली ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रपत्र के 14 बिंदुओं के आधार पर इन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । छात्र निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अपने स्तर के अनुरूप लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ अन्य भविष्य उपयोगी परीक्षाओं के लिए भी बौद्धिक रूप से परिपक्व एवं स्वस्थ वातावरण का सृजन विद्यालय परिक्षेत्र में कर रहे हैं ,जो निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति का एक मानक है।
उनके द्वारा विद्यालय की भौतिक आवश्यकताओं के लिए जनपद में कार्यरत सीएसआर एजेंसियों एवं क्षेत्रीय सहयोग से संसाधनों की उपलब्धता करवाए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कक्षाओं के अनुश्रवण में भाषा एवं गणित की सरल एवं स्तरीय संक्रियाओं एवं घटकों का छात्रों द्वारा अक्षरशः पालन करते हुए देखा गया। इसी प्रकार मध्याह्न भोजन में भी पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुए छात्रों को भोजन कराया जा रहा था और बरसाती मौसम होने के बावजूद भी अभिभावकों का छात्रों को विद्यालय भेजना शिक्षा के लिए तत्परता एवं सामुदायिक सहभागिता को दर्शा रहा था जो की अत्यंत प्रशंसनीय है।
टीम के सदस्यों के द्वारा विद्यालयों के दुर्गम क्षेत्र में होने के बाद भी छात्रों की स्तरीय उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापक को विशेष साधुवाद भी दिया और इसी प्रकार की निरंतरता भविष्य में बनी रहे इस हेतु निर्देशित भी किया गया।