आजकल जहां किसी भूखे को एक फल देते हुए भी चार-पांच लोग उसके साथ फोटो खींचते नजर आते हैं। किसी की जरा सी मदद करने पर लोग बढ़-चढ़कर मीडिया में प्रचार प्रसार करते और करवाते हैं। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ देहरादून में एक दानवीर शख्स ने अलग ही मिसाल कायम की है, जिन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हजारों रुपए की स्टेशनरी विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से बंटवा दी और स्वयं का नाम तक भी सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया।

ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की जुलाई माह की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में एक दानवीर सज्जन (उन्होंने अपना नाम न बताने का अनुरोध किया है) द्वारा विद्यालय के 106 छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध करायी गयी स्टेशनरी का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष के कर-कमलों से किया गया। उक्त दानवीर सज्जन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि आज के समय में जहाँ अधिकांश लोग सिर्फ नाम के लिये काम करते हैं, ऐसे सज्जन पुरुष भी हैं, जिन्होंने अपना नाम बताये बिना विद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिये 5-5 कॉपियां, 1 ड्राइंग फाइल, पेंसिल, इरेजर, स्केच पेन तथा वैक्स कलर उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों की ओर से उन सज्जन पुरुष का धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिये माध्यम बनने वाली विद्यालय की दोनों अध्यापिकाओं को भी धन्यवाद दिया।


बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा ने की। बैठक में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, ग्रीष्मावकाश में दिये गये गृह कार्य, वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये विद्यालय में आपदा की रोकथाम, न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के लिये विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना (School Disaster Management Plan), डायरिया की रोकथाम के लिये स्टॉप डायरिया कैम्पेन (STOP Diarrhoea Campaign), छात्रवृत्ति एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन, छात्रों की अनियमित उपस्थिति के सम्बंध में भी चर्चा की गयी।


बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, अभिभावक योगेंद्र पाल, संजीद आलम, मदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, केशवर जहां, शिव कुमार, इन्द्रावती, विद्या थापा, सरस्वती, सरोज पोखरियाल, पूजा पुन, सीमा देवी, जसोमति, प्रभा देवी, गीता, पिंकी कश्यप, राजश्री, समूना बिलकिश, रूमा देवी, मीना देवी समेत सभी अभिभावक उपस्थित रहे।