सचिव, भारत सरकार और महानिदेशक सहित कई अधिकारियों नेआवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ मनाया बाल दिवस…

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास की छात्राओं के साथ भारत सरकार के सचिव संजय कुमार, सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन,महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों ने बाल दिवस मनाया। बाल दिवस की संध्या पर इन अधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला देहरादून में पहुंचकर बाल दिवस समारोह में प्रतिभाग किया।

Officers celebrated children day with residential hostel girls

बाल दिवस की संध्या पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला में आयोजित बाल दिवस समारोह में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के ओएसडी एवं सचिव संजय कुमार,सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ मुकुल कुमार सती सहित कई अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात सचिव शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार संजय कुमार द्वारा छात्रावास की बालिकाओं को नेहरू जी के प्रिय पुष्प गुलाब भेंट किए गए। उन्होनें अन्य अधिकारियों के साथ छात्रावास का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें झुमैलो नृत्य विशेष रूप से पसंद किया गया।

सचिव शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने छात्रावास की छात्राओं से बातचीत कर छात्रावास की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। छात्रावास में रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा सुहानी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वह कक्षा दो से इस छात्रावास में रह रही है यही छात्रावास तब से उसका घर बन गया है,और जब महानिदेशक विद्यालय शिक्षा अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न त्योहारों को मनाने के लिए यहां उपस्थित होते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। छात्रावास की वार्डन संगीता तोमर ने बताया की महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड आदि प्रदेशों की यहां 100 से भी अधिक छात्राएं निवास करती हैं जो निराश्रित और निर्धन है।

बाल दिवस के उपहार के रूप में सभी छात्राओं को पंजाब नैशनल बैंक के सहयोग से ट्रैक सूट गिफ्ट हैंपर, तथा मिष्ठान वितरित किया गया। इस सहयोग के लिए महानिदेशक विद्यालय शिक्षा द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के ए जी एम अजीत कुमार उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद अदा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा उत्तराखंड के स्टाफ ऑफिसर बी पी मैंदोली ने किया।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के अजीत कुमार उपाध्याय सहायक महाप्रबंधक, हिमांशु टोलिया,मुख्य प्रबंधक, सर्वेश पाल ,मुख्य प्रबंधक,हितेश पंत ,वरिष्ठ प्रबंधक रमेश अग्रवाल ,प्रबंधक समग्र शिक्षा उत्तराखंड की उप राज्य परियोजना निदेशक अंजुम फातिमा, हिमांशु रावत, प्रदीप बहुगुणा, छात्रावास से वार्डन संगीता तोमर, कुशल कुमार अनुदेशक विवेक बिष्ट, सरोज कुमाई, गिरीश, सौरभ नेगी, शिखा डोभाल, निर्मला पुरोहित,विजया डोभाल, राजेश्वरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d