मैथ्स विजार्ड और स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखलाया हुनर

देहरादून, 22 दिसंबर।

प्रारंभिक स्तर पर कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं की गणित एवं अंग्रेजी विषय के प्रति रुचि बढ़ाने तथा भय दूर करने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली मैथ्स विजार्ड एवं इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता आज संकुल केंद्र बंजारावाला में आयोजित की गयी।


मैथ्स विज़ार्ड प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी-1 के छात्र अरहान ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के छात्र वरुण बंधानी ने द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाँध विस्थापित बंजारावाला के छात्र अनंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की छात्रा हर्षिता थापा ने 30 में से 29 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय बंजारावाला के छात्र उजैर ने द्वितीय स्थान तथा प्राथमिक विद्यालय बाँध विस्थापित बंजारावाला की छात्रा राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
maths wizard and spell genius competition at cluster level


बंजारावाला संकुल की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आज नवनियुक्त सीआरपी शैफाली तथा पूर्व संकुल प्रभारी सूर्य प्रकाश बिजल्वाण के निर्देशन में आयोजित की गयी। इस अवसर पर नवनियुक्त सीआरपी शैफाली ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर गणित तथा अंग्रेजी भाषा के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा-5 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाता है।

संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रायें दिनांक 30 दिसम्बर 2025 को विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करेंगे।
संकुल स्तर पर आज आयोजित इस प्रतियोगिता में संकुल बंजारावाला के सभी प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment