महिला दिवस पर खास कार्यक्रम में वुमनिया बैंड ने मचाई धूम, सुभाष पंत के नाटक का भी हुआ मंचन

अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के देहरादून कैंपस में  महिला दिवस  धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वुमनिया बैंड की संगीतमय प्रस्तुति और सुभाष पंत के नाटक के मंचन ने समा बांध दिया।

International women's day celebration at azim premji foundation

                                     
देहरादून  में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के क्रम में देश की जानी -मानी स्वयंसेवी संस्था अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन देहरादून द्वारा अपने परिसर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिला दिवस के उपलक्ष्य में गीत -संगीत और नाटक आदि के रोचक  कार्यक्रम आयोजित कर महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।
    कार्यक्रम की शुरुआत  अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के परिचय एवं आमंत्रित महिलाओं एवं अन्य अतिथियों को  महिला दिवस की बधाई देते हुए किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में फ़ाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में राष्ट्र निर्माण  के लक्ष्य को केंद्र में रखकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर हुई चर्चा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने से जुड़े  इतिहास तथा इस वर्ष की थीम ‘ऐक्सलरेट ऐक्शन’ पर चर्चा करते हुए सभी क्षेत्रों में महिलाओं की समान भागीदारी सुनिश्चित करने व बढ़ाने के प्रति एकजुट प्रयास करने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम में अपने प्रदेश  एवं देश में अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों के लिए मशहूर ‘वुमनिया बैंड’  ने जहां अपने गीत -संगीत से  दर्शकों का मन मोह लिया वहीं ‘दून विजनरी क्लब’ के युवा  साथियों ने प्रदेश के मशहूर लेखक सुभाष पंत के नाटक ‘नहीं ! यह नहीं हो सकता’ की जोरदार प्रस्तुति से लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया ।

उल्लेखनीय है कि ‘वुमनिया बैंड’  उत्तराखंड का  पहला  महिला बैंड है जिसे स्वाती सिंह ने स्थापित किया है और अपनी जैसी मजबूत इरादों वाली तीन लड़कियों के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण को अपने बैंड के माध्यम से एक नया आयाम दे रही हैं। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज तक के शिक्षकों के साथ डायट,एससीइआरटी ,सीमेट एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सहित अन्य शैक्षिक सामाजिक संस्थाओं आसरा ट्रस्ट ,दोस्त ,कलामंच तथा बीजीवीएस आदि  के प्रतिनिधियों तथा आईसीडीएस विभाग की कर्मियों के अलावा देहरादून के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों तथा युवाओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया |कार्यक्रम में फ़ाउंडेशन के कार्यालय के आसपास बसे नागरिक समाज ने भी हमेशा की  तरह उत्साहपूर्वक  भागीदारी की।

कार्यक्रम का समापन आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन एवं जलपान के साथ हुआ ।उल्लेखनीय है कि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ फ़ाउंडेशन युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने  और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में भी निरंतर सक्रिय है।

Leave a Comment

%d