इंस्पायर अवार्ड संबंधी ऑनलाइन बैठक, साझा की गई महत्वपूर्ण जानकारी

Inspire award meeting of block vikasnagar

जनपद देहरादून के विकासनगर ब्लाक के शासकीय/अशासकीय  विद्यालयों की खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासनगर वी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में इंस्पायर अवार्ड मानक संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक गूगल  मीट पर आयोजित की गई। बैठक में इंस्पायर अवार्ड हेतु नामांकन की तैयारियों पर चर्चा की गई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि आप सब दिनांक 11-08-2023 तक आपने विद्यालय के कक्षा 6 से 10 तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के 5 सर्वश्रेष्ठ आईडिया को चयनित कर उनका नामांकन कर लें । उन्होंने कहा कि आईडिया इस प्रकार का चयनित हो कि वह भविष्य में समाज के लिए उपयोगी हो।

कार्यक्रम का संचालन विकास खंड समन्वयक विजय द्विवेदी ने किया । जनपद समन्वयक सुधीर कांति ने सभी से निवेदन किया कि सर्व प्रथम सभी विद्यालय एक आईडिया बॉक्स बनाकर बच्चों से नवाचारी आईडिया मगायें ।तत्पश्चात उनमें से 5 सर्वश्रेष्ठ आईडिया को चयनित कर उनका नामांकन 11 अगस्त 2023 तक करना सुनिश्चित करे,जिससे 12-08-2023 को मुख्य शिक्षा अधिकारी की समीक्षा बैठक में विकास खण्ड विकासनगर की आख्या प्रस्तुत की जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी परेशानी हो तो आप हमसे संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि बच्चों के आधार कार्ड की फोटो कापी, बैंक पास बुक के फ्रंटपेज की फोटो कापी, माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर,एक रंगीन फोटो और जिस बिषय में प्रोजैक्ट बनाना है उसका राईट अप अपने पास रखे , इसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया को प्रारम्भ करें।

रायपुर ब्लॉक के समन्वयक दलजीत सिंह और अर्चना पंत ने भी बैठक में इंस्पायर अवार्ड के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर विकास खण्ड विकासनगर के लगभग सभी जूनियर हाई स्कूल /हाई स्कूल/इण्टर कालेज शासकीय /अशासकीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापिका /प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या / इंस्पायर अवार्ड प्रभारी और सभी संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d