जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून में आज जनपदस्तरीय आई.सी.टी. अभिनव प्रयोग सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून में डायट प्राचार्य राकेश जुगरान के निर्देशन में जनपदस्तरीय आई.सी.टी. अभिनव प्रयोग सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एन.ई.पी. 2020 की अनुशंसाओं के क्रम में विद्यालयी शिक्षा में आई.सी.टी. के समेकन से नवाचारी कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद देहरादून के समस्त विकासखंडों से चयनित प्रारम्भिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रारम्भिक स्तर पर पूनम घिल्डियाल, स.अ., रा.प्रा.वि. नागथात, कालसी ने प्रथम स्थान, कपिल उनियाल, स.अ., रा.प्रा.वि रिखाड़, कालसी ने द्वितीय स्थान एवं सुमन चमोली, स.अ., रा.उ.प्रा.वि. भूड़पुर, सहसपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक स्तर पर अर्चना गार्ग्य, प्रवक्ता, रा.इ.का. रा0इ0का0 तिमली, विकासनगर ने प्रथम स्थान, राजमोहन रावत, रा.उ.मा.वि. पिपाया, कालसी ने द्वितीय स्थान तथा सुबोध किमोठी, प्रवक्ता, रा.इ.का. बाड़वाला, विकासनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
निर्णायक मंडल में डॉ. मदन उनियाल, प्रोफेशनल, सीमेट, शैलेश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, रा.इ.का. बाड़वाला, विकासनगर एवं शिव प्रकाश वर्मा, प्रवक्ता, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड, देहरादून शामिल रहे।
समारोह में देहरादून से योगेश कुमार, जयपाल सिंह रावत, अर्चना पंत, दीप्ति बिष्ट, अरूण रावत, छत्रपाल, विनोद डोभाल, सुनीता रावत, शमशेर चौहान, ओम प्रकाश लखेड़ा, डॉ. अनूप कठैत, बिरेन्द्र प्रसाद बेलवाल, देवेन्द्र सिंह सगोई को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर डायट से दीपिका रमोला, ऋतु कुकरेती, डॉ. विजय सिंह रावत, विपिन भट्ट तथा प्रणय बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।