यहां छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोकतंत्र बचाने का दिया संदेश…

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव प्रक्रिया सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है और इस पूरी प्रक्रिया की रीढ़ होता है मतदाता। अधिक से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सके तथा सभी व्यक्ति अपने मत का प्रयोग कर सकें इसके लिए मतदाता सूचियों का अद्यतन होना जरूरी है। इस दिशा में आम जनता को जागरूक करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश में छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए लोगों का आह्वान किया।

Human chain by GIC naseerpur students

राजकीय इंटर कालेज नसीरपुर, फिरोजाबाद के छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय में बने बीएलओ बूथ तक लोगों को पहुंचाने तथा लोगों को मतदाता सूची में उनका नाम अंकित कराने के लिए प्रेरित करने हेतु आज मानव श्रृंखला बनाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आगामी 20 तथा 26 नवंबर एवं 4 दिसंबर को लोग बीएलओ बूथ पर आकर मतदाता सूची मैं अपना नाम अंकित करा सकते हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया है।

देखें वीडियो

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव सभी शिक्षक गण तथा स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d