प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ देहरादून में आज श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (RHTC) मोथरोवाला के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की डॉक्टर पूजा तथा डॉक्टर कनिका के नेतृत्व में डॉक्टरों की पूरी टीम ने विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की।

Health camp organised at gps ramgarh

शिविर के दौरान प्रत्येक छात्र-छात्रा की हाइट, वेट, पल्स रेट, आंख, कान, नाक, दांतों तथा हीमोग्लोबिन के स्तर समेत सामान्य स्वास्थ्य जांचें की गई।
प्रत्येक छात्र-छात्रा का स्कूल हेल्थ चेकअप कार्ड बनाया गया जिस पर उनके स्वास्थ्य जांच का पूरा विवरण अंकित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर पूजा ने कहा आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रत्येक छात्र-छात्रा का स्कूल हेल्थ चेकअप कार्ड तैयार किया जा रहा है जिस पर नियमित अंतराल पर फॉलोअप भी किया जायेगा।

डॉक्टर कनिका ने छात्र-छात्राओं को ओरल हाइजीन के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रत्येक छात्र-छात्रा को नियमित स्नान करने, प्रतिदिन सुबह तथा रात को खाने के बाद दांतों को ब्रश करने, समय-समय पर अपने बाल तथा नाखूनों को काटने के बारे में समझाया।


स्वास्थ्य जांच शिविर के समापन पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सब सेंटर आर एच टी सी मोथरोवाला के माध्यम से प्रत्येक वर्ष हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की जाती है तथा उन्हें स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित सभी डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ का धन्यवाद प्रकट किया।


इस अवसर पर डॉ० पूजा, डॉ० कनिका, प्रशिक्षु डॉ० अश्विन, डॉ० अस्मिता शर्मा, डॉ० आयुष उनियाल, डॉ० देव आर्यन, डॉ० अभिनव सोलियान, डॉ० अभिलाषा पांडे, डॉ० अभिषेक पंवार, डॉ० अभिषेक अमोली, डॉ० अभिनव रावत, डॉ० चिराग चौधरी, हेल्थ इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह कन्याल, हेल्थ इंस्पेक्टर मंजू भट्ट, सुमन धीमान विद्यालय  के सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल भोजन माताएं लक्ष्मी देवी तथा विमला देवी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d