अमेरिकी शिक्षकों ने ली उत्तराखंड के विद्या समीक्षा केंद्र और एससीईआरटी की जानकारी,अनुभव किए साझा..

फुल ब्राइट टीचर्स फॉर ग्लोबल क्लासरूम कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड के देहरादून में पहुंचे अमेरिका के शिक्षकों ने आज एससीईआरटी उत्तराखंड और विद्या समीक्षा केंद्र का भ्रमण किया।

Full bright American teachers visited SCRT and Vidya Samiksha Kendra Uttarakhand

शैक्षिक नवाचरों एवं गुणवत्ता शिक्षण से जुड़े  फुलब्राइट टीचर्स फॉर ग्लोबल क्लासरूम्स (TGC) कार्यक्रम के अतिथि शिक्षकों ने उत्तराखंड के विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और शैक्षिक प्रणालियों और नवाचारों पर अंतर्दृष्टि और सहयोग करना था।

देहरादून में चल रहे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने अमेरिका से आए डेनिएल ब्राउन और कोरिन्ना क्रिस्टमैन ने आज अमेरिका के अपने-अपने राज्यों की शिक्षा प्रणालियों पर प्रस्तुतियाँ दी। उनकी प्रस्तुतियों ने उत्तराखंड और अमेरिका की शैक्षिक ढांचे के बीच समानताओं और अंतर पर विमर्श को प्रेरित किया, विशेष रूप से शिक्षक नीतियों, चयन प्रक्रियाओं और जिम्मेदारियों पर केंद्रित चर्चा हुई।

इसी क्रम में डॉ सती द्वारा सम्पूर्ण VSK और उत्तराखंड शिक्षा पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।

मेजबान शिक्षक एससीईआरटी प्रवक्ता  रमेश बडोनी ने इस कार्यक्रम के उ‌द्देश्यों और वैश्विक शैक्षिक अनुभवों के आदान-प्रदान पर इसके प्रभाव को उजागर करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की।इसी क्रम में अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड, डॉ मुकुल कुमार सती द्वारा विद्या समीक्षा केंद्र और उत्तराखंड शिक्षा पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।

निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लागू हो रहे शैक्षिक नवाचारों और सुधारों के बारे में अधिक से अधिक साझेदारी होनी चाहिए, जिससे विश्व स्तरीय शैक्षिक नवाचारों का लाभ सभी देशों के बच्चों को मिल सके।

फुलब्राइट शिक्षकों को उत्तराखंड के शैक्षिक परिदृश्य की व्यापक समझ प्राप्त करने और राज्य भर में शिक्षा की गुणवत्ता की निगरानी और प्रसार में विद्या समीक्षा केंद्र की भूमिका के बारे मे बताया गया। इस भ्रमण के दौरान पाठ्यक्रम विकास, शिक्षक प्रशिक्षण और शैक्षिक अनुसंधान में एससीईआरटी के योगदान पर भी जानकारी साझा की गई।

यह कार्यक्रम शिक्षा में ज्ञान और सर्वोत्तम प्रयासों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा और शैक्षिक सुधार को आगे बढ़ाने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व को मजबूत करेगा। फुलब्राइट TGC कार्यक्रम दुनिया भर के शिक्षकों के बीच पुल निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका और शिक्षा को समृद्ध करने के लिए एक वैश्विक समुदाय को बढ़ावा देगा।

Leave a Comment

%d