उत्तराखंड में पहली बार हुआ फुल ब्राइट टीचर्स फॉर ग्लोबल क्लासरूम कार्यक्रम का आगाज

शिक्षकों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों और अनुभवों के आदान-प्रदान तथा उनकी दक्षताओं के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुल ब्राइट टीचर्स फॉर ग्लोबल क्लासरूम कार्यक्रम की शुरुआत आज देहरादून के पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में हुई।

 first Full bright teachers global classrooms programame in uttarakhand

यह कार्यक्रम उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अमेरिकी फुलब्राइट विद्वान शिक्षकों का स्वागत किया जा रहा है। इन शिक्षकों में प्रतिष्ठित अमेरिकी फुलब्राइट विद्वान शिक्षक डेनिएल ब्राउन और कोरिन्ना क्रिस्टमैन शामिल हैं।कार्यक्रम में भारतीय फुलब्राइट विशिष्ट पुरस्कार (DAI) प्राप्त रमेश प्रसाद बडोनी की भी उपस्थिति है, जो उत्तराखण्ड और भारतीय शिक्षा प्रणाली का विशेष अनुभव रखते  हैं।

कार्यक्रम की मुख्य मेजबान पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई हैं, जो कार्यक्रम की मोनिट्रिंग एवं संचालन करेंगी। उनके अनुसार इन सम्मानित शिक्षकों की भागीदारी से कार्यक्रम के सहयोगी और समृद्ध वातावरण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता प्रकट होती है। इसका लाभ अन्य शिक्षकों को भी मिल सकेगा।

5 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के बीच अंतर-सांस्कृतिक संवाद, सर्वश्रेष्ठ नवाचारों के आदान-प्रदान, और वैश्विक क्षमताओं के विकास के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस आदान-प्रदान में कार्यशालाएं, कक्षा अवलोकन और सहयोगात्मक परियोजनाएं भी शामिल होंगी, जो अमेरिकी और भारतीय दोनों शिक्षकों की व्यावसायिक वृद्धि को बढ़ावा देंगी।

फुलब्राइट कार्यक्रम अमेरिकी सरकार द्वारा प्रायोजित है अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक आदान-प्रदान की एक पहल है, जिसका उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के लोगों के बीच आपसी समझ को बढ़ाना है। फुलब्राइट टीचर्स फॉर ग्लोबल क्लासरूम्स कार्यक्रम विशेष रूप से शिक्षकों को उनके स्कूलों और समुदायों में एक अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण लाने के लिए सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

कार्यक्रम का  प्रबंधन एवं निर्देशन बंदना गर्ब्याल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखंड देहरादून तथा समन्वयन कंचन देवराड़ी , संयुक्त निदेशक एस सी ई आर टी, उत्तराखंड द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Comment

%d