शिक्षा मंत्री ने डायट देहरादून में शिक्षक प्रशिक्षण का जायजा, नर्सरी विभाग का भी किया निरीक्षण

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज जिला शिक्षा प्रशिक्षण एवं संस्थान देहरादून में चल रहे विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों के  प्रशिक्षण हेतु तैयार किए जा रहे मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया।

शिक्षा मंत्री आज जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान देहरादून पहुंचे।संस्थान में एसएमडीसी तथा एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण चल रहा है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सभी मास्टर ट्रेनर्स से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कुशल संचालन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए इस समिति के सभी सदस्यों को उनके दायित्वों तथा विभागीय योजनाओं का ज्ञान होना आवश्यक है।

शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान तथा डायट संकाय सदस्यों द्वारा शिक्षा मंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया।

शिक्षा मंत्री ने  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नर्सरी विभाग एवं संस्थान में चल रहे विज्ञान एवं गणित विषयों हेतु सहायक सामग्री निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का भी निरीक्षण किया।

Education minister in master trainers training

एसएमसी/एसएमडीसी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के कार्यक्रम समन्वयक डायट संकाय सदस्य अरुण थपलियाल ने बताया कि  विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों  हेतु प्रशिक्षण का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिसके लिए डायट देहरादून में डायट प्राचार्य राम सिंह चौहान के निर्देशन में संदर्भ दाताओं का प्रशिक्षण कराया जा रहा  है।

डायट प्रवक्ता कविता मैठाणी ने बताया कि विज्ञान और गणित शिक्षक को रोचक बनाने के लिए सहायक सामग्री निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षकों को कम लागत पर विषयानुकूल सहायक सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती, डायट संकाय सदस्यगण तथा  प्रशिक्षण में प्रतिभागी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d