बाल दिवस पर बच्चों को बनाया मुख्य अतिथि,विधायक और  महानिदेशक ने किया…

आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालयी शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा बाल दिवस समारोह का आयोजन राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, आराघर नगर क्षेत्र, देहरादून में किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आराघर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रेस्ट कैंप, नगर क्षेत्र देहरादून, सनातन धर्म इण्टर कालेज, बन्नू, रेसकोर्स, श्री गुरू नानक गर्ल्स पब्लिक इण्टर स्कूल, रेसकोर्स, राजकीय बालिका इण्टर कालेज लक्खीबाग, श्री गुरू नानक पब्लिक इण्टर कालेज, चुक्खुवाला एवं अन्य समीपवर्ती विद्यालयों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बाल दिवस समारोह में विशेष बात यह रही कि कार्यक्रम का मुख्य अतिथि समस्त बच्चों को बनाया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  उमेश शर्मा (काऊ), विधायक रायपुर विधान सभा द्वारा की गयी। विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘‘हम सब का एक ही सपना, स्वस्थ एवं शिक्षित हो हर बच्चा अपना’ थी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन तथा नौनिहालों के स्वागतगान द्वारा किया गया।
महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्ष का स्वागत किया गया तथा बाल दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए हमें सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान देना चाहिये, जिसके लिए स्वच्छता, पौष्टिक भोजन तथा अच्छी आदतें अपनाई जानी चाहिए। यदि सभी बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी वे अच्छी शिक्षा भी प्राप्त कर पायेंगे।

विधायक, रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने  बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने  कहा  कि बच्चों से जुडे़ कार्यक्रमों हेेतु उनके द्वारा शीर्ष प्राथमिकता दी जाती है।
इसके पश्चात विधायक, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा एवं समस्त अधिकारियों व शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस में बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर बच्चों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा बाल मेेले के रूप में स्टाॅल लगाये गये। स्टाॅल में लभ्य, ब्लू आर्ब, ड्रीम ए ड्रीम संस्था, प्लान इण्डिया द्वारा विद्यार्थियों में नैतिक, सामाजिक एवं भावनात्मक कौशलों के विकास हेतु आनन्दम पाठ्यचर्या की जानकारी, ए0आई0एफ0 व अगस्त्य संस्था द्वारा वैज्ञानिक माॅडल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेस्ट कैंप द्वारा निपुण भारत मिशन माॅडल, प्लान-डिटाॅल बनेगा स्वस्थ इण्डिया से सम्बन्धित स्टाॅल तो थे ही साथ ही मुख्यतः बच्चों के द्वारा बनाये गये नवाचार जिनमें रोहित कुमार द्वारा निर्मित एंटी ड्रोन रेडार सिस्टम, अदित्य नेगी द्वारा आयल टिन ब्लूटूथ स्पीकर, सूर्यवंश द्वारा आटोमेटिक वाटर टैंक तथा वंश द्वारा निर्मित स्मार्ट फार्मिंग कार तथा खूशबू, सुमित तथा खुशी रावत द्वारा विकसित किया गया दिमागी कसरत खेल माॅडल बच्चों के लिए कौतूहल तथा वैज्ञानिक जानकारी का केन्द्र रहे।

कार्यक्रम में आसरा ट्रस्ट तथा प्लान इण्डिया डिटॅाल संस्था द्वारा कार्यक्रम में बच्चों की बैठक, भोजन एवं पुरस्कार व्यवस्था का प्रबन्ध किया गया।
बाल दिवस में बनाया गया आर्कषक सेल्फी पांइट भी उत्साहवर्धक रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रा0बा0इ0का0 लक्खीबाग की छात्राओं द्वारा शास्त्रीयगान व नृत्य, सनातन धर्म इण्टर काॅलेज बन्नू के एन0सी0सी0 के छात्रों द्वारा एन0सी0सी0 गीत ‘हम सब भारतीय हैं,’ तथा रा0बा0इ0का0 लक्खीबाग की छात्राओं द्वारा एन0एस0एस0 गीत ‘उठें समाज के लिए उठें, जगें स्वराज के लिए जगें’ की प्रस्तुति दी गयी। श्री गुरू नानक पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा ‘स्वच्छता अभियान लेकर आया नया विधान’ की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में पेंटिग प्रतियोगिता में आर्य इण्टर कालेज की छात्रा मुस्कान रावत ने प्रथम स्थान तथा एम0के0पी0 इण्टर कालेज की इकरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया पूर्व मा0वि0 आराघर के अदित्य नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में एम0के0पी0 इण्टर कालेज की आभा ने प्रथम, सजी0आर0आर0 के विक्की ने द्वितीय तथा त्रिशा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान प्रतियोगिता में रा0बा0इ0का0 लक्खीबाग प्रथम, सेण्ट ऐनीस द्वितीय तथा गुरू नानक पब्लि स्कूल रेसकोर्स तृतीय स्थान पर रहे। रा0बा0इ0का0 लक्खीबाग की नेहा पासवान की कत्थक नृत्य प्रस्तुति कार्यक्रम के आर्कषण का केन्द्र रहा। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा सभी विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में बच्चों में दृष्टि परीक्षण तथा दातों के परीक्षण का लाभ लिया। इस अवसर पर हिमडेन्ट संस्था द्वारा संचालित स्माइलिंग स्कूल प्रोग्राम के डाॅ0 बोहरा ने भी बच्चों को दातों की सुरक्षा से सम्बन्धित टिप्स प्रदान करते हुए संस्था द्वारा बच्चों के दातों का परीक्षण किया गया।

Education department organised children' s day celebration

इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, झरना कमठान, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, डाॅ0 मुकुल कुमार सती, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल तथा अन्य अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (RBSK) की टीम बच्चों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण हेतु उपस्थित रही।

कार्यक्रम में अमित शुक्ला, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर-डेटाॅल, रा0पू0मा0वि0 आराघर के शिक्षक-शिक्षिकाओं दिनेश चन्द्र नौटियाल, दलबीर सिंह रावत, पुष्पा काला, निधि वर्मा, सुनीता नौटियाल एवं अन्य के द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन स्टाॅफ आफिसर समग्र शिक्षा बी0पी0 मैन्दोली द्वारा किया गया।

Leave a Comment

%d