उत्तराखंड राज्य में चल रहे विद्या प्रवेश कार्यक्रम के द्वितीय चरण का मूल्यांकन आज स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,भारत सरकार की ओर से निदेशक एनसीईआरटी प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी, विभागाध्यक्ष डी.सी.एस. एवं डी. एन.सी.ई.आर.टी. डॉ. रंजना अरोड़ा, विद्या प्रवेश कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सत्यभूषण द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में विद्याप्रवेश कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय चरण के मूल्यांकन अध्ययन के सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सभागार में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया।
दिनाँक 16 मई 2024 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार से आए केंद्रीय दल के सदस्यों की उपस्थिति में उत्तराखण्ड राज्य में विद्याप्रवेश कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय चरण के मूल्यांकन अध्ययन के सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में निदेशक एनसीईआरटी, भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। राज्य में विद्याप्रवेश कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डॉ. मुकुल कुमार सती द्वारा एनसीईआरटी के सदस्यों के राज्य में विद्या प्रवेश कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया गया।
निदेशक एनसीईआरटी द्वारा विद्या प्रवेश कार्यक्रम हेतु उत्तराखण्ड राज्य में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। उन्होंने उत्तराखंड राज्य द्वारा अपनाए गये विद्या प्रवेश कार्यक्रम के विभिन्न पक्षों के संबंध मे वार्ता भी की। उनके अनुसार विद्या प्रवेश कार्यक्रम विद्यालय हेतु प्रवेश करने वाले प्रत्येक छात्र के लिए एक स्नेहपूर्ण और प्रेरणाप्रद वातावरण तैयार करता है ताकि छात्र के सीखने की जिज्ञासा और अधिक प्रभावी हो सके।
प्रो.सकलानी आगामी दो दिन मूल्यांकन अध्ययन कार्यक्रम हेतु उत्तराखण्ड में विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण पर रहेंगे। बैठक में निदेशक अकादमिक शोध एंव प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल द्वारा आरोही कार्यकम के विस्तृत प्रभाव की भी चर्चा की गई।
यह मूल्यांकन अध्ययन कार्यक्रम उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों के कुल 45 प्राथमिक विद्यालयों में दिनाँक 16 मई 2024 से दिनाँक 18 मई 2024 (तीन दिवसों में) सम्पादित किया जाना है। जिसके लिए एनसीईआरटी स्तर से एंव राज्य के विभिन्न विद्यालयों से फील्ड इंवेस्टिगेटर्स चुने गये है।
बैठक में निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान बन्दना गर्ब्याल, राज्य में विद्याप्रवेश कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती, प्राचार्य डायट देहरादून राकेश जुगरान, राज्य में कार्यक्रम हेतु गठित ए.टी.एफ. के सदस्य, समग्र शिक्षा, एवं एससीईआरटी के कार्यक्रम से सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बी०पी० मैन्दोली, स्टॉफ ऑफिसर, समग्र शिक्षा द्वारा किया गया।