महानिदेशक ने यहां मनायी इगास। बच्चों के साथ भैलो खेलकर बांटी खुशियां…

जहां हर व्यक्ति अपने घर में ही त्योहार मनाना पसंद करता है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुशियां बांटने के लिए ऐसे लोगों की तलाश करते हैं ,जिन लोगों का खुशियों से दूर-दूर से वास्ता नहीं होता। आज ऐसा ही वाकया देहरादून के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में हुआ, जब आज इगास मनाने के लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी बच्चों के बीच पहुंचे।

Director general celebrated igaas with hostel children

आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास धर्मपुर/ राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय आराघर के परिसर में इगास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, आईएएस बच्चों के साथ इगास मनाने पहुंचे। महानिदेशक द्वारा इगास के महत्व पर अपने विचार प्रकट किये गए उन्होंने कहा कि आज देव उठनी एकादशी है।इस दिन को शास्त्रों में तुलसी विवाह दिवस कहा गया है, इस पवित्र दिन को हमारे गढ़वाल व् कुमाऊँ में छोटी बग्वाल के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है।

घर से दूर रह रहे बच्चों को मिली खुशियां

बच्चों के लिए के लिए त्यौहार का कुछ खास ही महत्व होता है। वह साल भर से इस तरह के त्योहारों का इंतजार करते हैं, लेकिन घर से दूर होने के कारण उनके चेहरे बुझे- बुझे से थे। इस अवसर पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के साथ बच्चों ने जब भैलो खेला और जमकर झुमैलो नृत्य किया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस छात्रावास में विभिन्न प्रदेशों के 200 बेसहारा, घुमन्तु, गरीब , निराश्रित बच्चों की शिक्षा और आवास की व्यवस्था है । इससे पहले भी अभी कुछ दिन पूर्व दीपावली का त्योहार श्री तिवारी द्वारा एक बालिका आवासीय विद्यालय में मनाया गया था। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के इस तरह के प्रयासों की निरंतर सराहना होती रहती है ।अपने इस तरह के प्रयासों के कारण वे शिक्षकों,छात्रों और अभिभावकों के बीच लोकप्रिय हैं। सूचना महानिदेशक का भी दायित्व संभाल रहे आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को हाल ही में हेवल वाणी रेडियो द्वारा गढ़ भूमि रत्न सम्मान भी प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया । भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के निदेशक अनिल चंदोला द्वारा छात्रावास के समस्त बच्चों को उनकी संस्था में निर्मित पहाड़ी ऊन की स्वेटर देने की भी घोषणा की गयी । महानिदेशक द्वारा बैंक आफ बड़ौदा और भारतीय ग्रामोत्थान संस्था को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन तथा विद्यालय की संचालन व्यवस्था के लिए उन्होंने विद्यालय स्टाफ की भी सराहना की।

इस अवसर पर अंजुम फातिमा, उप राज्य परियोजना निदेशक  समग्र शिक्षा , बी पी मैंदोली स्टाफ आफिसर समग्र शिक्षा,ब्रह्मानंद मिश्रा मुख्य प्रबंधक, हुकम सिंह प्रबंधक सरकारी ब्यवसाय बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं अनिल  चंदोला, भारतीय ग्रामोत्थान संस्था एवं पहाड़ी क्राफ्ट उपस्थित थे । कार्यक्रम का सञ्चालन सतीश चंद्र नौटियाल सहायक अध्यापक द्वारा किया गया । विद्यालय स्टाफ से हॉस्टल वार्डन श्री कुशल कुमार, प्रधानाध्यापिका नईम फातिमा, संगीता तोमर, नवल किशोर आर्य, सरोज कुमाईं,गिरीश लाल, विवेक बिष्ट, सौरव नेगी, दलवीर सिंह नेगी, श्रीमती लक्ष्मी बहुगुणा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

%d