डायट प्राचार्य जुगरान की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई, बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं जुगरान

प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् और लोकप्रिय शिक्षा अधिकारी राकेश जुगरान को आज उनकी अधिवर्षता पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर आयोजित भव्य समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

शिक्षाविद ,साहित्यकार, प्रखर वक्ता, बहुमुखी प्रतिभा के धनी संयुक्त निदेशक  राकेश जुगरान  प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून, के पद से आज 30 जून 2024 को  राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए।

इस अवसर पर डायट देहरादून द्वारा विदाई समारोह प्रवक्ता राम सिंह चौहान के निर्देशन में आयोजित किया गया।डायट के समस्त संकाय सदस्यों द्वारा उन्हें फूल मालाओं द्वारा स्वागत ,अभिनंदन किया गया, व उनके सुख, समृद्धि, वैभव की कामना की गई।कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे  राकेश जुगरान द्वारा सभी का  हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।

उन्होंने अपने  विभाग के समस्त स्टाफ व अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन डायट संकाय सदस्य अरुण थपलियाल द्वारा किया गया।

Diet principal jugran retirement event at diet dehradun

राकेश जुगरान शिक्षाविद्, साहित्यकार होने के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनके निर्देशन में डायट देहरादून ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। विद्यालयी शिक्षा विभाग हेतु पाठ्य पुस्तक लेखन, शिक्षक प्रशिक्षण साहित्य, लोकसाहित्य सहित कविता और व्यंग्य जैसी सभी विधाओं पर लगातार सृजन करते रहते हैं।

इस अवसर पर निदेशक आर्ट श्रीमती वंदना गबर्वाल, निदेशक प्रारंभिक रामकृष्ण उनियाल, अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य, संयुक्त निदेशक आनंद भारद्वाज, संयुक्त निदेशक आशा पैन्यूली, संयुक्त निदेशक पदमेंद्र सकलानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ,शासन से आए अनु सचिव अनिल उनियाल ,लेखाधिकारी डी0 शर्मा,,   डॉ0 घनश्याम गुप्ता ,गौरव गुप्ता, शिक्षक नागेंद्र पुरोहित, डा0 ताज़वीर सिंह पडियार ,सुशील राणा,  श्री हितेश गुप्ता,मुकेश बहुगुणा, नीरज नैथानी, देवेंद्र उनियाल  वन विभाग से  क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरज रावत,पुष्पलता ममगाईं, प्रेमनारायण, करिया,,पारिवारिक सदस्यों में मुकेश जुगरान, सुदेश जुगरान, मृगांक जुगरान, शक्ति जुगरान, सृष्टि, रिद्धि, सत्ति व  समस्त डायट परिवार सम्मिलित रहे।

Leave a Comment

%d