कहानी, कविता संबंधी कला व लेखन कार्यशाला में शिक्षकों ने तैयार किया बाल साहित्य

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के द्वारा शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत सहायक अध्यापक (कला) तथा कहानीकार शिक्षकों हेतु कहानी/कविता/कार्ड्स के निर्माण एवं चित्रण पर  दिनांक 13 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जनपद देहरादून के समस्त विकासखण्डों के 40 सहायक अध्यापक (कला) एवं 6 कहानीकार शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम समन्वयक डा. विजय सिंह रावत ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रावधानित  भारतीय कला एवं संस्कृति का संरक्षण तथा संवर्धन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसके द्वारा बच्चों में अपने सांस्कृतिक इतिहास,  कला, भाषा एवं परम्परा की भावना और ज्ञान के विकास द्वारा ही सकारात्मक सांस्कृतिक पहचान और आत्मसम्मान बच्चों में निर्मित किया जा सकता है।

इस कार्यशाला में बुनियादी अवस्था हेतु कहानी, कविता एवं रीडिंग कार्ड्स को निर्मित करने हेतु प्रतिभागी शिक्षकों की क्षमता संवर्धन किया गया। रूम टू रीड,  इंडिया ट्रस्ट की दिल्ली से आई संदर्भदाता द्वारा  इस प्रशिक्षण मे विशेषज्ञ के रूप में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रथम दिवस चित्रकार के रोल पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।  किस प्रकार चित्रकार कहानी में फन, पात्र का चित्रण,  एक्शन, इमोशन का इनपुट डालकर पाठक को कहानी पढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

Workshop for teachers to write story poem

इसके अतिरिक्त बच्चों की अभिरुचि के अनुसार पात्र को आकर्षक और अलग स्टाइल से कैसे बनाए। कैसे एक अच्छी कहानी बनाए पर बहुत सुंदर तरीके से समझाया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस स्टोरी बोर्ड,  कवर पेज की डिजाइनिंग, रीडिंग कार्ड्स का निर्माण विषयक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के तृतीय दिवस प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा कहानीकार शिक्षकों द्वारा निर्मित कहानियो पर पात्र का चित्रण, कहानी बोर्ड का विकास तथा कवर पेज पर कार्य किया गया।

प्रशिक्षण के समापन समारोह में डायट देहरादून के प्राचार्य, राम सिंह चौहान ने कला शिक्षकों की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कला के द्वारा किसी भी  विषय को रोचक, आकर्षक और बच्चों की रूचि के अनुसार बनाया जा सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को रुम टू रीड,  इंडिया ट्रस्ट,  उत्तराखण्ड की राज्य प्रमुख  पुष्पलता रावत,  प्रशांत, डायट के प्रणय बहुगुणा द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

विराम सत्र में कार्यक्रम समन्वयक डा. विजय सिंह रावत, प्रवक्ता डायट देहरादून ने सभी सम्मानित संदर्भदाताओं, डायट प्राचार्य, प्रतिभागी शिक्षकों तथा उन सभी साथियों का जिनके द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया, का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

%d