एल टी से प्रवक्ता पदोन्नति को लेकर महानिदेशक ने बुलाई बैठक, अंकित जोशी के पत्र पर हुई कार्यवाही..

लंबे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे एलटी शिक्षकों के लिए कुछ राहत भरी खबर मिली है। प्रमोशन के मामले में चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए आवश्यक विचार-विमर्श हेतु महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड बंशीधर तिवारी द्वारा दिनांक 02 जनवरी 2023 को आवश्यक बैठक आहूत की गई है।

DG education Uttarakhand called meeting for promotions of teachers

बीते दो वर्षों से पदोन्नति की बाट जोह रहे एल टी शिक्षकों की लंबित पदोन्नति के संबंध में डॉ० अंकित जोशी, अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ ,शाखा एस.सी.ई.आर.टी., उत्तराखण्ड के पत्र पर कार्यवाही करते हुए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी द्वारा दिनांक 2 जनवरी 2023 को बैठक आहूत की गई है। अंकित जोशी ने इस पत्र के द्वारा दिनांक 14.12.2022 को सचिव, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को अवगत कराया गया था, कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा विभाग में वर्तमान में एल0टी0 में से प्रवक्ता पदोन्नति के 3000 पद रिक्त चल रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में रिक्त पदों के कारण इण्टरमीडिएट स्तर के विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है।

शिक्षकों की पदोन्नति पर हो रही है हीलाहवाली

डा. अंकित जोशी

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर अंकित जोशी ने बताया कि एलटी से प्रवक्ता पद हेतु पदोन्नति के लिए 2269 शिक्षकों की सूची बनाई गई है। लगभग 2 वर्ष बीतने वाले हैं,किंतु इनमें से कई शिक्षक बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्ति की कगार पर हैं। विभाग में जहां एक और अन्य संवर्गों की पदोन्नतिया लगातार हो रही हैं, वहीं शिक्षकों की पदोन्नति को इस तरह विलंबित किया जाना उचित नहीं है। इस संबंध में एलटी से प्रवक्ता पदोन्नति संघर्ष समिति भी लंबे समय से संघर्षरत है। पदोन्नति संघर्ष समिति के अध्यक्ष केसर सिंह रावत के आह्वान पर गत जून में अवकाश के दौरान निदेशालय पर पदोन्नति सूची जारी करने की मांग को लेकर धरना भीआयोजित किया गया था। जिस पर शिक्षा मंत्री द्वारा शीघ्र पदोन्नति सूची जारी करने का आश्वासन दिया गया था, किंतु यह आश्वासन भी एक कोरा आश्वासन साबित हुआ। शिक्षकों की इस समस्या को देखते हुए उन्होंने पदोन्नति संघर्ष समिति के अध्यक्ष केसर सिंह रावत एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड से मिलकर अपनी बात रखी। उन्होंने सचिव महोदय का आभार व्यक्त किया कि इस समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

सचिव के आदेश पर हो रही है बैठक की कार्यवाही

एल०टी० से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति हेतु अनुरोध पत्र पर सचिव, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के टीपादेश संख्या 6842 दिनांक 14.12.2022 द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा को निर्देशित किया गया है कि “कृपया सभी संबंधित पक्षों से बात करने के लिए अपने स्तर पर बैठक आयोजित करें। “

इस आदेश के अनुपालन में शिक्षकों की लंबित पदोन्नतियों पर चर्चा हेतु महानिदेशक द्वारा दिनांक 02 जनवरी, 2023 को अपरान्ह 03:00 बजे प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में बैठक आहूत की गई है।

बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मजीला, डॉक्टर अंकित जोशी,एलटी से प्रवक्ता पदोन्नति संघर्ष समिति के अध्यक्ष केसर सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट एवं कुलदीप कुमार जोशी को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a Comment

%d