महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आह्वान किए गए कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या  पर महानिदेशक,  विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड  बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। 

Dg education leads tiranga yatra on the eve of independence day

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के शुभअवसर पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड श्री बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित, उनके अध्यापकों एवं शिक्षा विभाग के समस्त निदेशालयों (महानिदेशालय-विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड) के समस्त अधिकारियों, समन्वयकों एवं कार्मिकों के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस दौरान सभी अपने हाथों में तिरंगा थामकर रैली में पैदल चले।



इस अवसर पर महानिदेशक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया गया कि भारत अपनी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है तथा स्वतंत्रता दिवस-2024 की आधिकारिक थीम ‘विकसित भारत है। यह थीम वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में परिवर्तित करने का प्रतीक है। यह पहल देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता के लिये की गयी है।

महानिदेशक  ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने घर में झण्डा फहराकर आजादी के पर्व में शामिल होना चाहियें।

तिरंगा यात्रा में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, समन्वयक, कर्मचारियों द्वारा अति उतसाह के साथ देशप्रेम की भावना से प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बन्दना गर्त्याल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा अजय कुमार नौड़ियाल, अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा-डॉ० मुकुल कुमार सती, उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अजीत भण्डारी, स्टॉफ आफिसर समग्र शिक्षा बी०पी० मैन्दोली सहित शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी, समन्वयक, कार्मिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन  बी०पी० मैन्दोली,स्टॉफ आफिसर द्वारा किया गया।

Leave a Comment

%d